देवप्रयाग से ऋषिकेश तक घंटो जाम में फंसे रहे तीर्थयात्री, यातायात व्यवस्था ध्वस्त
ऋषिकेश। चारधाम यात्रा मार्ग पर रविवार दोपहर देवप्रयाग से ऋषिकेश के बीच भारी जाम लग गया। दोपहर 2:30 बजे के बाद से शुरू हुआ यह जाम घंटों तक बना रहा, जिससे सैकड़ों तीर्थयात्री और स्थानीय वाहन चालक घंटों सड़क पर परेशान रहे।
जानकारी के अनुसार, देवप्रयाग से ऋषिकेश तक का सामान्य सफर लगभग डेढ़ घंटे का होता है, लेकिन रविवार को यात्रियों को यह दूरी तय करने में 3 से 4 घंटे का समय लग गया।
यात्रियों ने बताया कि दोपहर बाद से सड़क पर वाहनों की लंबी कतारें लगनी शुरू हो गईं और शाम तक स्थिति पूरी तरह बिगड़ गई। कई श्रद्धालु, जिनमें बच्चे और बुजुर्ग भी शामिल थे, तेज धूप और थकान से बेहाल रहे।
एक यात्री ने बताया, “हम देवप्रयाग से दोपहर 2:30 बजे निकले थे और अब जाकर ऋषिकेश पहुंचे हैं। पूरी यात्रा जाम में ही गुजर गई।”
स्थानीय लोगों का कहना है कि छुट्टी के दिन चारधाम से लौटने वाले वाहनों की अधिकता, सड़क पर अतिक्रमण और अव्यवस्थित पार्किंग की वजह से यह जाम लगा।
यात्रियों ने प्रशासन और पुलिस से यातायात व्यवस्था दुरुस्त करने की मांग की है ताकि श्रद्धालुओं को ऐसी परेशानी दोबारा न झेलनी पड़े।

