छठ महापर्व पर देहरादून में नया ट्रैफिक प्लान लागू, DJ और पटाखों पर प्रतिबंध
देहरादून। छठ पूजा के अवसर पर श्रद्धालुओं की भारी भीड़ और संभावित ट्रैफिक जाम से बचने के लिए देहरादून पुलिस ने विशेष यातायात योजना (Traffic Plan) जारी की है। यह प्लान 27 और 28 अक्टूबर को लागू रहेगा।
प्रतिबंधित गतिविधियां
- भीड़भाड़ वाले इलाकों में DJ संचालन और आतिशबाजी (पटाखे/बम फोड़ना) पर पूर्ण प्रतिबंध रहेगा।
- पुलिस ने अपील की है कि श्रद्धालु शांति एवं मर्यादा के साथ पूजा-अर्चना करें।
मुख्य पूजा स्थल
- प्रेमनगर
- मालदेवता
- चंद्रबदनी
- नेहरू कॉलोनी आदि क्षेत्रों के नदी व घाटों के किनारे श्रद्धालु छठ पूजा करेंगे।
पार्किंग व्यवस्था
A – आसन नदी क्षेत्र
- सुभारती कॉलेज पार्किंग
- उत्तरांचल यूनिवर्सिटी के पास घाट पर
- नंदा की चौकी पेट्रोल पंप के पास
- आसन नदी के तट पर
B – सेलाकुई क्षेत्र
- नदी किनारे खाली स्थानों पर पार्किंग की व्यवस्था
C – मालदेवता क्षेत्र
- मालदेवता रोड किनारे निर्धारित पार्किंग स्थल
D – चंद्रबदनी क्षेत्र
- चंद्रबदनी हाट बाजार ग्राउंड में पार्किंग की सुविधा
रूट डायवर्जन योजना
1. देहरादून से सहसपुर/विकासनगर जाने वाले वाहन
- रांघडवाला तिराहा → दरू चौक → बडोवाला → सिंधनीवाला → धुलकोट मार्ग से भेजे जाएंगे।
2. देहरादून शहर से छठ पूजा हेतु नंदा की चौकी आने वाले श्रद्धालु
- रांघडवाला तिराहा → प्रेमनगर चौक → नंदा की चौकी मार्ग से।
3. भाऊवाला से प्रेमनगर आने वाले वाहन
- सुद्वोवाला चौक → बालाजी धाम कट → ठाकुरपुर रोड → प्रेमनगर चौक से।
4. बिधोली से प्रेमनगर आने वाले वाहन
- नंदा की चौकी → सुद्वोवाला चौक → बालाजी धाम → ठाकुरपुर रोड मार्ग से।
5. प्रेमनगर से झाझरा/सुद्वोवाला/विधोली जाने वाले वाहन
- ठाकुरपुर रोड → बालाजी धाम मार्ग से भेजे जाएंगे।
6. धूलकोट तिराहा से भारी वाहन
- सिंघनीवाला की ओर डायवर्ट होंगे और बडोवाला होकर अपने गंतव्य की ओर जाएंगे।
7. नंदा की चौकी/प्रेमनगर क्षेत्र में दबाव बढ़ने पर
- स्थानीय परिस्थितियों के अनुसार पुलिस ट्रैफिक प्लान में बदलाव कर सकती है।
पुलिस की एडवाइजरी
- नो पार्किंग जोन में वाहन खड़ा करने पर क्रेन से टो किया जाएगा।
- केवल निर्धारित पार्किंग स्थलों का उपयोग करें।
- निजी वाहनों की बजाय सार्वजनिक परिवहन का उपयोग करने की अपील।
- आवश्यक सेवाओं से जुड़े वाहन डाइवर्ट नहीं किए जाएंगे।
- पुलिस से सहयोग कर व्यवस्था बनाए रखने की अपील।
देहरादून पुलिस ने सभी श्रद्धालुओं से अपील की है कि छठ पूजा के दौरान शांति बनाए रखें, यातायात नियमों का पालन करें और किसी भी आपात स्थिति में तुरंत पुलिस हेल्पलाइन नंबर 112 पर संपर्क करें।

