शिवालिक नगर में दिखी जंगली स्वीट कैट, कॉलोनी में हड़कंप। देखें….
हरिद्वार। पॉश कॉलोनी शिवालिक नगर में शनिवार सुबह अचानक जंगली स्वीट कैट (दुर्लभ प्रजाति की बिल्ली) के दिखने से इलाके में हड़कंप मच गया। जंगल से भटककर कॉलोनी के बीच पहुंची इस जंगली बिल्ली को देखकर लोगों में दहशत फैल गई।
देखें वीडियो:-
स्थानीय निवासियों ने घबराहट के बीच सूझबूझ दिखाते हुए तुरंत वन विभाग को सूचना दी। जानकारी मिलते ही स्नेक मैन भोला और वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और रेस्क्यू अभियान शुरू किया।
करीब आधे घंटे की मशक्कत के बाद टीम ने स्वीट कैट को सुरक्षित पकड़ लिया। इस दौरान बड़ी संख्या में स्थानीय लोग मौके पर जमा हो गए।
रेस्क्यू के बाद वन विभाग की टीम ने जंगली स्वीट कैट को वापस जंगल में सुरक्षित छोड़ दिया। घटना के बाद क्षेत्र में राहत का माहौल है और लोगों ने वन विभाग की तत्परता की सराहना की।

