मसूरी वीकेंड जाम। छह किलोमीटर तक थमी वाहनों की रफ्तार, बैली ब्रिज बना परेशानी का कारण
देहरादून। वीकेंड पर मसूरी घूमने निकले पर्यटकों की मस्ती सड़क पर ही ठहर गई। शनिवार को देहरादून-मसूरी मार्ग पर करीब छह किलोमीटर लंबा जाम लग गया, जिससे घंटों तक यात्री फंसे रहे। सुबह से ही ‘पहाड़ की रानी’ का दीदार करने के लिए वाहनों की लंबी कतारें लगीं, लेकिन बीच रास्ते में सबकी रफ्तार थम गई।
जानकारी के अनुसार, मानसून में क्षतिग्रस्त हुए पुल की जगह बनाए गए बैली ब्रिज पर फिलहाल एक-एक कर वाहनों को निकाला जा रहा है। इसी वजह से यातायात बेहद धीमी गति से चल रहा है। शुक्रवार शाम को भी यहां घंटों जाम लगा रहा था, जबकि शनिवार को स्थिति और बिगड़ गई।
बैली ब्रिज से लेकर कोल्हूखेत और गलोगी धार तक वाहनों की लम्बी लाइनें लगी हुई हैं। पुलिस ने ट्रैफिक को नियंत्रित करने के लिए कई स्थानों पर जवान तैनात किए हैं, लेकिन बढ़ते वाहनों के दबाव ने प्रशासन की मुश्किलें बढ़ा दी हैं।
स्थिति को देखते हुए पुलिस ने कुठालगेट पर मसूरी जाने वाले वाहनों को रोकने की तैयारी शुरू कर दी है। ऐसे में पर्यटकों को सलाह दी गई है कि मसूरी निकलने से पहले ट्रैफिक अपडेट अवश्य जांच लें।
सलाह: अगर आप आज या कल मसूरी जाने की योजना बना रहे हैं, तो फिलहाल रुक जाएं। वरना आपका सफर “पहाड़ की रानी” से पहले “सड़क की रानी” में बदल सकता है!

