हल्द्वानी में बेकाबू थार ने ली एक जिंदगी, सड़क किनारे खड़े व्यक्ति को मारी जोरदार टक्कर
हल्द्वानी (नैनीताल): शहर में एक बार फिर बेकाबू रफ्तार ने मौत का तांडव मचाया। शनिवार सुबह टीपी नगर चौराहे के पास एक तेज रफ्तार थार वाहन ने सड़क किनारे खड़े एक व्यक्ति को जोरदार टक्कर मार दी। हादसा इतना भयानक था कि 55 वर्षीय राहगीर की मौके पर ही मौत हो गई।
देखें वीडियो:-
जानकारी के मुताबिक, सुबह करीब 6 बजे जीवन पंत अपने काम से डहरिया रोड किनारे खड़े थे। तभी उत्तर प्रदेश नंबर की तेज रफ्तार थार गाड़ी ने उन्हें सामने से टक्कर मार दी।
टक्कर की तीव्रता इतनी ज्यादा थी कि जीवन पंत गंभीर रूप से घायल होकर मौके पर ही अचेत हो गए। स्थानीय लोगों ने तुरंत उन्हें सुशीला तिवारी अस्पताल (एसटीएच) पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
मृतक की पहचान और जांच में जुटी पुलिस
मृतक जीवन पंत हल्द्वानी के सत्यलोक कॉलोनी, डहरिया के निवासी थे। पुलिस ने बताया कि थार वाहन एक पर्यटक चला रहा था। हादसे के बाद वाहन को कब्जे में लेकर चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है।
फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है और सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं ताकि घटना की सटीक जानकारी मिल सके।
स्थानीय लोगों में गुस्सा
इस दर्दनाक हादसे के बाद स्थानीय लोगों में गुस्सा है। उनका कहना है कि डहरिया रोड पर आए दिन तेज रफ्तार वाहन दुर्घटनाओं का कारण बनते हैं, लेकिन ट्रैफिक व्यवस्था और स्पीड कंट्रोल के लिए कोई ठोस कदम नहीं उठाया जा रहा।

