बड़ी खबर: टिहरी में दर्दनाक हादसा। बरातियों से भरी कार खाई में गिरी, तीन की मौत – दो गंभीर

टिहरी में दर्दनाक हादसा। बरातियों से भरी कार खाई में गिरी, तीन की मौत – दो गंभीर

रिपोर्ट- अमित भट्ट

टिहरी जिले के गूलर-मोटर मार्ग पर बुधवार रात एक भीषण सड़क हादसा हो गया। बरातियों से भरी एक स्कार्पियो कार अनियंत्रित होकर करीब 300 मीटर गहरी खाई में जा गिरी।

हादसे में तीन युवकों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दो अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। मृतक और घायल सभी ऋषिकेश के श्यामपुर क्षेत्र के रहने वाले बताए गए हैं।

जानकारी के अनुसार, गुमानीवाला से एक बारात टिहरी जिले के नरेंद्रनगर ब्लॉक के दोगी पट्टी स्थित नाई गांव के लिए रवाना हुई थी।

बरात में शामिल विमल कंडियाल (31), राहुल कलूड़ा (23), आशीष कलूड़ा (26), तनुज पुंडीर (26) और निखिल रमोला (21) स्कार्पियो कार में सवार थे। रात करीब 8 बजे, गूलर से 18 किलोमीटर पहले कुंडिया गांव के समीप वाहन अनियंत्रित होकर गहरी खाई में गिर गया।

हादसे के बाद घायल निखिल ने किसी तरह अपने दोस्त को फोन कर घटना की जानकारी दी और गूगल लोकेशन साझा की। सूचना मिलते ही मुनिकीरेती थाना पुलिस और एसडीआरएफ टीम मौके पर पहुंची।

SDRF निरीक्षक कविंद्र सजवाण के अनुसार, जब तक रेस्क्यू शुरू किया गया, विमल, राहुल और आशीष की मौत हो चुकी थी। गंभीर रूप से घायल तनुज और निखिल को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

मुनिकीरेती थाना प्रभारी निरीक्षक प्रदीप चौहान ने बताया कि राहत और बचाव कार्य देर रात तक जारी रहा। शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है।

उत्तराखंड में सड़क हादसों के बढ़ते आंकड़े

परिवहन विभाग के अनुसार:

  • वर्ष 2023 में राज्य में 1,691 सड़क दुर्घटनाएं हुईं, जिनमें 983 लोगों की मौत दर्ज की गई।
  • वर्ष 2024 में यह आंकड़ा बढ़कर 1,747 हादसे और 1,012 मौतें तक पहुंच गया।
  • औसतन हर आठ घंटे में एक व्यक्ति सड़क हादसे में अपनी जान गंवाता है।

पर्वतीय मार्गों पर हादसे ज्यादा घातक

  • टिहरी, रुद्रप्रयाग, चमोली, पौड़ी और उत्तरकाशी जिले हादसों के हॉटस्पॉट बने हुए हैं।
  • राज्य में होने वाले कुल हादसों में करीब 60 प्रतिशत मामले पहाड़ी इलाकों से जुड़े होते हैं।
  • मुख्य कारणों में तेज रफ्तार, मोड़ों पर दृश्यता की कमी और सुरक्षा रेलिंग का अभाव शामिल हैं।