डोईवाला में पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़। दो घायल, एक फरार
देहरादून। राजधानी देहरादून के डोईवाला क्षेत्र के लालतप्पड़ में बीती रात पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हो गई।
सघन चेकिंग के दौरान पुलिस ने संदिग्ध स्कूटी सवारों को रोकने का प्रयास किया, लेकिन उन्होंने रुकने के बजाय पुलिस टीम पर फायरिंग कर दी।
जवाबी कार्रवाई में पुलिस की गोली से दो बदमाश घायल हो गए, जबकि एक आरोपी मौके से जंगल की ओर फरार हो गया।
पुलिस ने दोनों घायल बदमाशों को सीएससी डोईवाला से रेफर कर जौलीग्रांट अस्पताल भेजा है। फरार बदमाश की तलाश में पुलिस ने जंगल में कॉम्बिंग ऑपरेशन शुरू कर दिया है।
एसएसपी देहरादून मौके पर पहुंचे और घटनास्थल का निरीक्षण करते हुए अधिकारियों से पूरी जानकारी ली। बताया जा रहा है कि घायल बदमाश हाल ही में दून चिकित्सालय के सामने हुई फायरिंग घटना के मुख्य आरोपी हैं।
पुलिस ने मौके से एक स्कूटी, दो तमंचे, जिंदा कारतूस और खोखे बरामद किए हैं। घटना के बाद पूरे इलाके में सुरक्षा बढ़ा दी गई है।

