हरिद्वार के भीकम्पुर में दिवाली की रात तेज़ाब हमला, युवक गंभीर रूप से झुलसा। देखें….
हरिद्वार/लक्सर। हरिद्वार के ग्राम भीकम्पुर में दिवाली की रात पटाखा विवाद खौफनाक मोड़ ले गया। पड़ोसी ने 18 वर्षीय सौरभ पर तेज़ाब फेंक दिया, जिससे वह गंभीर रूप से झुलस गया।
देखें वीडियो:-
घटना के बाद ग्रामीणों ने 60 वर्षीय आरोपी गोवर्धन को पकड़ लिया और जमकर पिटाई करने के बाद पुलिस के हवाले कर दिया। घायल सौरभ को तुरंत हरिद्वार के अस्पताल में भर्ती कराया गया है और उसका इलाज जारी है।
तेज़ाब हमले की यह वारदात पूरे गांव में हड़कंप मचा गई, जिससे दिवाली की खुशियां मातम में बदल गईं।
पुलिस ने आरोपी को हिरासत में ले लिया है। कोतवाली प्रभारी ने बताया कि मामले की गहन जांच की जा रही है और सख्त कार्रवाई की जाएगी।

