हादसा: देहरादून-पोंटा हाईवे पर हादसों का सिलसिला जारी, बाइक सवार घायल

देहरादून-पोंटा हाईवे पर हादसों का सिलसिला जारी, बाइक सवार घायल

  • अस्थाई डिवाइडर से टकराकर बाइक सवार गंभीर रूप से घायल, ग्रामीणों ने निर्माण कंपनी पर लापरवाही के आरोप लगाए

देहरादून। बल्लूपुर से पोंटा साहिब तक बन रहे फोरलेन नेशनल हाईवे पर हादसों का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। बीती रात हसनपुर कल्याणपुर क्षेत्र में एक मोटरसाइकिल सवार युवक निर्माणाधीन मार्ग पर बने अस्थाई डिवाइडर से टकराकर गंभीर रूप से घायल हो गया।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, डिवाइडर पर रिफ्लेक्टिव मार्किंग न होने के कारण अंधेरे में वह दिखाई नहीं दिया और युवक की बाइक सीधे उससे जा टकराई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि युवक सड़क पर गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गया।

यह वही स्थान है, जहां कुछ दिन पहले एक बोलेरो वाहन भी दुर्घटनाग्रस्त हो चुका है। ग्रामीणों का कहना है कि हाईवे निर्माण कंपनी लगातार सुरक्षा मानकों की अनदेखी कर रही है। “जब लोगों की आवाजाही इस मार्ग पर बनी हुई है, तो कंपनी को पर्याप्त चेतावनी बोर्ड, बैरिकेडिंग और रिफ्लेक्टिव संकेत लगाने चाहिए,” ग्रामीणों ने कहा।

घटना की सूचना पर सभावाला पुलिस चौकी की टीम मौके पर पहुंची और घायल को 108 एंबुलेंस की मदद से अस्पताल भिजवाया गया। पुलिस ने लोगों से अपील की है कि निर्माणाधीन मार्गों पर आवागमन से यथासंभव बचें।

लापरवाही के दो पहलू। कंपनी की चूक और जनता की जल्दबाजी

विशेषज्ञों का कहना है कि ऐसे हादसे दोहरी लापरवाही का परिणाम हैं। एक ओर निर्माण कंपनियों की सुरक्षा मानकों में कमी, तो दूसरी ओर आम जनता की ओर से चेतावनियों की अनदेखी।

हाईवे प्राधिकरण और जिला प्रशासन से अपेक्षा है कि निर्माण क्षेत्र में सुरक्षा उपायों को सख्ती से लागू किया जाए और बंद मार्गों पर आवागमन पर कड़ी रोक लगाई जाए।

क्योंकि फिलहाल यह सड़क “नवनिर्माण नहीं, हादसों का सिलसिला” बनती जा रही है।