देहरादून के नेहरू कॉलोनी क्षेत्र में दिनदहाड़े दूध कारोबारी पर हमला, इलाके में हड़कंप
देहरादून। नेहरू कॉलोनी क्षेत्र में दिनदहाड़े दूध कारोबारी पर हमला होने से हड़कंप मच गया। बताया जा रहा है कि बाहर से आए कुछ व्यक्ति इलाके में दूध का कारोबार कर रहे हैं। आज सुबह वे स्थानीय दूध व्यापारी गौतम गुलाटी और विनय गुलाटी की दुकान के आगे बैठ गए, जिससे विवाद शुरू हो गया।
देखें वीडियो:-
हालांकि कुछ देर बाद मामला शांत हो गया, लेकिन इसके बाद चार युवक वहां पहुंचे जिनके हाथों में हथियार थे। घटना के बाद क्षेत्र में तनाव का माहौल है। स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचना दी है।
पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है। आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है ताकि हमलावरों की पहचान की जा सके।

