बड़ी कार्रवाई: दून में 3600 राशन कार्ड और 10 हजार फर्जी आयुष्मान कार्ड निरस्त

दून में 3600 राशन कार्ड और 10 हजार फर्जी आयुष्मान कार्ड निरस्त

  • सत्यापन में ढिलाई नहीं चलेगी! डीएम ने पूर्ति निरीक्षक, ARO और ADO का वेतन रोका

देहरादून। मुख्यमंत्री के निर्देशों के अनुपालन में देहरादून जिला प्रशासन ने फर्जी राशन कार्ड और आयुष्मान कार्ड पर कड़ी कार्रवाई शुरू कर दी है।

जिलाधिकारी सविन बंसल ने समीक्षा बैठक में जिला पूर्ति अधिकारी और मुख्य चिकित्सा अधिकारी (सीएमओ) को निर्देश दिए कि सत्यापन अभियान को शत-प्रतिशत शीघ्र पूर्ण किया जाए।

डीएम ने स्पष्ट कहा कि, “किसी भी दशा में पात्र लाभार्थियों के लिए धन, राशन या अन्य लाभ विचलित नहीं होने दिया जाएगा। अपात्रों को तुरंत हटाया जाए।”

अब तक की कार्रवाई

  • 3600 फर्जी राशन कार्ड और 10,000 फर्जी आयुष्मान कार्ड निरस्त किए जा चुके हैं।
  • पिछले माह संगठित गिरोह के खिलाफ संगीन धाराओं में एफआईआर दर्ज कराई जा चुकी है।
  • डीएम ने कहा कि अब राशन और आयुष्मान का हक सिर्फ पात्र परिवारों को मिलेगा, सभी अपात्रों को हटाया जाएगा।

सत्यापन में ढिलाई पर सख्ती

जिलाधिकारी ने राशन कार्ड सत्यापन में देरी करने वाले पूर्ति निरीक्षकों, एआरओ और एडीओ पंचायत अधिकारियों पर कार्रवाई की है।

  • संबंधित अधिकारियों का वेतन तत्काल प्रभाव से जब्त करने के आदेश दिए गए हैं।
  • चेतावनी दी गई है कि यदि 30 अक्टूबर तक 60% सत्यापन कार्य पूरा नहीं हुआ, तो वेतन काटा जाएगा और प्रतिकूल प्रविष्टि दी जाएगी।
  • डीएम ने स्पष्ट कहा कि इस कार्य में कोई भी लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

सत्यापन प्रगति रिपोर्ट

जिला पूर्ति अधिकारी केके अग्रवाल ने जानकारी दी कि जिले में कुल 3,83,352 राशन कार्ड धारक हैं।
अब तक 1,56,815 कार्डों का सत्यापन कार्य पूर्ण हो चुका है, जो कुल का 40.91 प्रतिशत है।

क्षेत्रवार स्थिति इस प्रकार है:-

  • क्लेमेंटाउन – 25.40%
  • सहसपुर – 38.07%
  • विकासनगर – 27.21%
  • ऋषिकेश – 23.52%
  • डोईवाला – 20.99%
  • कालसी – 38.55%
  • त्यूनी – 8.62%

अब तक 3617 राशन कार्ड निरस्त भी किए जा चुके हैं। विभाग ई-केवाईसी प्रक्रिया के माध्यम से आधार से डिजिटल सत्यापन कर रहा है।

आयुष्मान कार्ड स्थिति

सीएमओ डॉ. एम.के. शर्मा ने बताया कि जिले में 1,26,960 आयुष्मान कार्ड धारक हैं, जिनका सत्यापन कार्य भी प्रगति पर है।

बैठक में शामिल अधिकारी

बैठक में एसडीएम अपूर्वा सिंह, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. एम.के. शर्मा, जिला पूर्ति अधिकारी केके अग्रवाल सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।