GST चोरी करने वालों की दिवाली फीकी। ट्रांसपोर्टरों से लेकर ठेकेदारों तक सख्ती, ₹42.34 लाख की वसूली
रिपोर्ट- राजकुमार धीमान
देहरादून। दिवाली से पहले राज्य कर (स्टेट जीएसटी) विभाग ने कर अपवंचन रोकने के लिए सघन अभियान शुरू किया है। आयुक्त कर सोनिका के निर्देश और अपर आयुक्त के मार्गदर्शन में प्रदेशभर में राजस्व संवर्धन एवं कर चोरी रोकथाम के उद्देश्य से विशेष प्रवर्तन अभियान चलाया जा रहा है। इसके तहत सड़क जांच और दस्तावेज सत्यापन की कार्यवाही लगातार जारी है।
शनिवार को प्रवर्तन इकाइयों ने दो प्रमुख ट्रांसपोर्टरों के वाहन पकड़े, जो बिना वैध दस्तावेजों के प्रदेश के बाहर से माल ला रहे थे। वाहनों की भौतिक जांच जारी है और जांच पूरी होते ही जीएसटी अधिनियम के तहत भारी अर्थदंड लगाया जाएगा।
ठेकेदारों पर भी कार्रवाई, ₹42.34 लाख रुपये का सरेंडर
विशेष अनुशासन इकाई (वि.अनु.शा.) ने ऐसे ठेकेदारों पर शिकंजा कसा है, जिन्होंने विभागीय भुगतान तो लिया लेकिन जीएसटी का समुचित भुगतान नहीं किया। इस कार्रवाई में दो ठेकेदारों से ₹42.34 लाख रुपये की राशि सरेंडर कराई गई है।
त्योहारी सीजन में विशेष निगरानी
संयुक्त आयुक्त (वि.अनु.शा./प्र.) श्याम तिरुवा और उपायुक्त विनय प्रकाश ओझा ने बताया कि फर्जी इनपुट टैक्स क्रेडिट (ITC) लेने वाली बोगस फर्मों, वेडिंग प्वाइंट्स, ब्यूटी पार्लर और अन्य प्रतिष्ठानों की सतत निगरानी की जा रही है। त्योहारों के दौरान नकली बिलिंग, बिना दस्तावेज परिवहन और कर चोरी रोकने के लिए सभी सचल दलों को विशेष निर्देश जारी किए गए हैं।
सीमांत जिलों में कड़ी निगरानी
आयुक्त सोनिका ने कहा कि दिवाली के मद्देनजर सीमांत जिलों और प्रमुख व्यापारिक मार्गों पर जांच और कड़ी कर दी गई है।
बिना ई-वे बिल वाले वाहनों की रैंडम चेकिंग, फर्जी पंजीकरण वाले प्रतिष्ठानों की स्कैनिंग और सोना-चांदी, मिठाई, परिधान, इलेक्ट्रॉनिक्स व डेकोरेशन सेक्टर में अनुपालन की सघन निगरानी की जा रही है। अभियान आगामी हफ्तों तक जारी रहेगा।
“कर चोरी बर्दाश्त नहीं”, विभाग का संदेश स्पष्ट
राज्य कर विभाग ने स्पष्ट किया है कि दिवाली से पहले या बाद में कर चोरी, फर्जी बिलिंग या बोगस फर्मों के जरिये कर अपवंचन की किसी भी कोशिश को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
अधिकारी सूत्रों के अनुसार, यह अभियान की सिर्फ शुरुआत है, आने वाले दिनों में बड़े कारोबारियों और संदिग्ध जीएसटी पंजीकरणों की विस्तृत जांच की जाएगी।