बिग ब्रेकिंग: केदारनाथ धाम में बर्फबारी, श्रद्धालुओं में खुशियों की लहर

केदारनाथ धाम में बर्फबारी, श्रद्धालुओं में खुशियों की लहर

देहरादून। केदारनाथ धाम में सोमवार से लगातार बर्फबारी हो रही है। यहां पहुंच रहे श्रद्धालु चमचमाती वादियों में गिरती बर्फ का आनंद लेते नजर आए। विशेष रूप से ऐसे श्रद्धालु जिनकी आंखों ने कभी बर्फबारी नहीं देखी, वे इस प्राकृतिक दृश्य से अत्यंत प्रसन्न हैं।

बर्फबारी के बीच पुलिस प्रशासन ने मंदिर दर्शन हेतु आए श्रद्धालुओं को सुगमता से दर्शन कराने का विशेष इंतजाम किया। दर्शन के बाद श्रद्धालुओं ने प्रशासन की इस मदद और सहयोग के लिए आभार व्यक्त किया।