बिग ब्रेकिंग: देहरादून में 7 मेडिकल स्टोरों के लाइसेंस रद्द, अवैध कफ सिरप जब्त। जांच को भेजे 170 सैंपल

देहरादून में 7 मेडिकल स्टोरों के लाइसेंस रद्द, अवैध कफ सिरप जब्त। जांच को भेजे 170 सैंपल

देहरादून। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के नेतृत्व में उत्तराखंड सरकार ने बच्चों की सुरक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता देते हुए राज्यभर में अवैध और असुरक्षित कफ सिरप दवाओं के खिलाफ व्यापक कार्रवाई शुरू कर दी है। खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन (एफडीए) की टीमें हर जिले में सक्रिय हैं।

देहरादून में 7 मेडिकल स्टोरों के लाइसेंस निरस्त

एफडीए की टीम ने देहरादून में औचक निरीक्षण करते हुए चकराता रोड, किशननगर चौक, बल्लूपुर चौक, कांवली रोड, बल्लीपुर चौक और प्रेमनगर के मेडिकल स्टोरों का निरीक्षण किया।

निरीक्षण के दौरान बच्चों को दी जाने वाली खांसी और सर्दी-जुकाम की दवाओं का विक्रय तत्काल रोक दिया गया। 7 मेडिकल स्टोरों के लाइसेंस निरस्त किए गए और संदिग्ध सिरप जब्त कर नमूने जांच के लिए भेजे गए।

प्रदेशभर में जांच के लिए 170 से अधिक नमूने
उधम सिंह नगर में 40, हरिद्वार में 39, हल्द्वानी में 3, कोटद्वार में 3, अल्मोड़ा में 4, रुद्रप्रयाग में 4 और उत्तरकाशी में 4 कफ सिरप के नमूने जांच के लिए भेजे गए हैं। इनमें Dextromethorphan Hydrobromide, Chlorpheniramine Maleate और Phenylepherine Hydrochloride जैसे तत्व पाए गए।

कोटद्वार और अल्मोड़ा में ‘Respifresh TR’ सिरप का स्टॉक सीज पौड़ी जिले के कोटद्वार में और अल्मोड़ा के चौखुटिया-चांदीखेत में एफडीए टीम ने Respifresh TR सिरप का स्टॉक जब्त किया। ये सिरप पहले ही एनएसक्यू (Non-Suitable Quality) घोषित किया जा चुका था।

मुख्यमंत्री और स्वास्थ्य मंत्री ने दी चेतावनी

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि बच्चों के स्वास्थ्य से कोई समझौता नहीं किया जाएगा। स्वास्थ्य मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने जनता से अपील की कि बिना डॉक्टर की