बड़ी खबर: CNI गर्ल्स इंटर कॉलेज में संचायिका राशि घोटाला, FIR के आदेश

CNI गर्ल्स इंटर कॉलेज में संचायिका राशि घोटाला, FIR के आदेश

  • खंड शिक्षा अधिकारी ने दिए निर्देश, पूर्व प्रधानाचार्य और स्टाफ पर कार्रवाई तय

रिपोर्ट- अमित भट्ट

देहरादून। देहरादून के सीएनआई गर्ल्स इंटर कॉलेज में छात्राओं से वसूली गई संचायिका राशि में गोलमाल के मामले में बड़ा कदम उठाया गया है। रायपुर की खंड शिक्षा अधिकारी हेमलता गौड़ उनियाल ने कॉलेज प्रबंधक को निर्देश जारी किए हैं कि तत्कालीन प्रधानाचार्य व संलिप्त शिक्षकों/स्टाफ के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई जाए।

मामले का खुलासा आरटीआई क्लब के महासचिव अमर सिंह धुंता द्वारा किया गया, जिन्होंने आरटीआई के माध्यम से प्राप्त दस्तावेजों के आधार पर आरोप लगाया कि तत्कालीन प्रधानाचार्य ने संचायिका राशि के गोलमाल को छिपाने के लिए अपने पति की कार खरीद का प्रस्ताव बैकडेट में तैयार कराया। बताया जा रहा है कि इस प्रस्ताव पर कई कर्मचारियों से बैकडेट में हस्ताक्षर भी कराए गए।

वहीं, कॉलेज से एक अलमारी के गायब होने का मामला भी सामने आया है। आशंका जताई जा रही है कि उस अलमारी में संबंधित महत्वपूर्ण दस्तावेज रखे गए थे।

खंड शिक्षा अधिकारी ने कॉलेज प्रबंधक को निर्देश दिया है कि दोनों प्रकरणों में एफआईआर दर्ज कराई जाए और उसकी प्रति उन्हें भी उपलब्ध कराई जाए। उन्होंने चेतावनी दी है कि यदि एफआईआर दर्ज नहीं कराई गई तो पूरा उत्तरदायित्व कॉलेज प्रबंधन पर होगा।