चौखुटिया में स्वास्थ्य सेवाएं चरमराईं, जनता ‘ऑपरेशन स्वास्थ्य’ आंदोलन पर उतरी
अल्मोड़ा। उत्तराखंड के अल्मोड़ा जिले के चौखुटिया में स्वास्थ्य सेवाओं की बदहाल स्थिति को लेकर जनता सड़कों पर उतर आई है। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र की दुर्दशा से नाराज लोग पिछले पांच दिनों से आंदोलनरत हैं।
सोमवार को ‘ऑपरेशन स्वास्थ्य’ अभियान के तहत आरती घाट से आक्रोश रैली निकाली गई, जिसमें बड़ी संख्या में ग्रामीण, संगठन प्रतिनिधि और जनप्रतिनिधि शामिल हुए।
रैली आरती घाट से शुरू होकर गनाई, चौखुटिया और चांदीखेत बाजार तक पहुंची। इस दौरान प्रदर्शनकारियों ने सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की और स्वास्थ्य केंद्र के उच्चीकरण, विशेषज्ञ चिकित्सकों की नियुक्ति, अल्ट्रासाउंड सहित अन्य संसाधनों की मांग दोहराई।
आंदोलन स्थल पर हुई आम सभा में वक्ताओं ने प्रदेश सरकार पर “वादा खिलाफी” का आरोप लगाया। उनका कहना है कि कई घोषणाओं और आश्वासनों के बावजूद स्वास्थ्य सुविधाओं में कोई सुधार नहीं हुआ है।
स्वास्थ्य केंद्र में न तो विशेषज्ञ डॉक्टर हैं और न ही पर्याप्त उपकरण, जिससे अधिकांश मरीजों को रेफर कर दिया जाता है। कई बार समय पर इलाज न मिलने से मरीजों की मौत तक हो जाती है।
पांचवें दिन भी आमरण अनशन जारी
गंगा आरती घाट पर आमरण अनशन पांचवें दिन भी जारी रहा। पूर्व सैनिक भुवन कठायत के आमरण अनशन का यह पांचवां दिन और बचे सिंह का चौथा दिन था। क्रमिक अनशन में जिला पंचायत सदस्य सरस्वती किरौला और पूर्व क्षेत्र पंचायत सदस्य अशोक कुमार शामिल रहे।
ये रहे मौजूद
आक्रोश रैली में क्षेत्रीय विधायक मदन सिंह बिष्ट, पूर्व विधायक पुष्पेश त्रिपाठी, जिला पंचायत सदस्य सरस्वती किरोला, गेवाड़ विकास समिति अध्यक्ष गजेंद्र नेगी, पूर्व दर्जा मंत्री कुबेर सिंह कठायत, पूर्व प्रमुख मीना कांडपाल, किरण बिष्ट और नंदन संगेला, पूर्व जिला पंचायत सदस्य शिव कुमार सहित कई जनप्रतिनिधि मौजूद रहे।