“BIS का मानक महोत्सव। उद्योग, शिक्षा और समाज की साझेदारी से विकास की दिशा”

“BIS का मानक महोत्सव। उद्योग, शिक्षा और समाज की साझेदारी से विकास की दिशा”

रुद्रपुर। विश्व मानक दिवस–2025 के उपलक्ष्य में भारतीय मानक ब्यूरो (BIS) देहरादून शाखा द्वारा मंगलवार को रुद्रपुर स्थित होटल रेडिसन ब्लू में “मानक महोत्सव” का भव्य आयोजन किया गया। कार्यक्रम में उद्योग जगत, व्यापारिक संगठनों, शैक्षणिक संस्थानों तथा सरकारी विभागों के प्रतिनिधियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि  अजय भट्ट, सांसद (नैनीताल–उधम सिंह नगर) एवं भारत सरकार के पूर्व मंत्री रहे। विशिष्ट अतिथियों में विपिन कुमार, महाप्रबंधक, जिला उद्योग केंद्र (DIC), श्रीकर सिन्हा, अध्यक्ष, सिडकुल एसोसिएशन, के.सी. सत्यावली, अध्यक्ष, सितारगंज एसोसिएशन, संदीप गुप्ता, अध्यक्ष, यूपी–यूके प्लाई एसोसिएशन, तथा नवीन वर्मा, अध्यक्ष, प्रांतीय उद्योग व्यापार मंडल उपस्थित रहे।

BIS देहरादून शाखा के प्रमुख एवं निदेशक सौरभ तिवारी ने सभी अतिथियों का स्वागत किया और बताया कि इस वर्ष विश्व मानक दिवस की थीम “सतत विकास लक्ष्य (SDG–17) – लक्ष्य प्राप्ति में सामूहिक साझेदारी” है।

उन्होंने कहा कि BIS मानकीकरण के माध्यम से उद्योग, उपभोक्ता और सरकार के बीच साझेदारी को सुदृढ़ कर रहा है, जिससे सतत विकास के लक्ष्यों की प्राप्ति सुनिश्चित हो सके।

मुख्य अतिथि अजय भट्ट ने अपने संबोधन में कहा कि मानक किसी भी उत्पाद की गुणवत्ता और विश्वसनीयता की रीढ़ हैं। उन्होंने उद्योग जगत से आह्वान किया कि वे “वोकल फॉर लोकल” के मंत्र को अपनाएं और भारतीय उत्पादों को वैश्विक प्रतिस्पर्धा के योग्य बनाएं।

भट्ट ने BIS द्वारा रजत (Silver) की हॉलमार्किंग में HUID प्रणाली को शामिल करने के निर्णय की सराहना की और कहा कि यह कदम भारतीय आभूषण उद्योग की पारदर्शिता और उपभोक्ताओं के विश्वास को सुदृढ़ करेगा।

उन्होंने BIS से आग्रह किया कि वह अपने कार्यक्रमों एवं योजनाओं के प्रति अधिक जनजागरूकता बढ़ाए ताकि अधिक से अधिक उद्योग इससे जुड़कर मानकीकरण के लाभ प्राप्त कर सकें।

इस अवसर पर V-Guard Industries Limited, Karam Safety Private Limited और Greenpanel Limited के प्रतिनिधियों ने सतत विकास लक्ष्य (SDG–17) पर प्रस्तुति दी और बताया कि उनकी इकाइयाँ साझेदारी एवं मानकीकरण के माध्यम से सतत विकास में कैसे योगदान दे रही हैं।

कार्यक्रम में BIS स्टैंडर्ड क्लब के विद्यार्थियों ने सरस्वती वंदना, समूह नृत्य और नुक्कड़ नाटक प्रस्तुत किए। उनके प्रदर्शन के माध्यम से “मानकों के महत्व” और “गुणवत्ता के प्रति प्रतिबद्धता” का संदेश दिया गया, जिसे उपस्थित अतिथियों एवं उद्योग प्रतिनिधियों ने सराहा।

इस आयोजन में क्षेत्र की 150 से अधिक प्रतिष्ठित औद्योगिक इकाइयों के प्रतिनिधियों ने भाग लिया। कार्यक्रम में मानक अपनाने की आवश्यकता, गुणवत्ता नियंत्रण, तथा BIS की विभिन्न योजनाओं प्रमाणन, हॉलमार्किंग एवं रजिस्ट्रेशन स्कीम पर विस्तृत चर्चा हुई।

कार्यक्रम का समापन धन्यवाद ज्ञापन के साथ हुआ, जिसमें सभी अतिथियों एवं प्रतिभागियों को BIS के मिशन – “शुद्धता की प्रतिबद्धता के साथ देश का विकास” – से जुड़ने का आह्वान किया गया।