बिहार चुनाव की तारीखों का ऐलान। दो चरणों में होगी वोटिंग, 14 नवंबर को आएंगे नतीजे
नई दिल्ली। बिहार में विधानसभा चुनाव की तैयारियों को लेकर चुनाव आयोग ने सोमवार को बड़ा ऐलान किया। मुख्य चुनाव आयुक्त ज्ञानेश कुमार ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बताया कि राज्य में दो चरणों में मतदान कराया जाएगा।
पहला चरण 6 नवंबर और दूसरा चरण 11 नवंबर को होगा, जबकि 14 नवंबर को मतगणना के बाद नतीजे घोषित किए जाएंगे।
मुख्य चुनाव आयुक्त ने बताया कि पहले चरण में 121 विधानसभा सीटों पर और दूसरे चरण में 122 सीटों पर मतदान होगा। इस तरह कुल 243 सीटों के लिए चुनाव दो चरणों में पूरे किए जाएंगे। बिहार विधानसभा का वर्तमान कार्यकाल 22 नवंबर को समाप्त हो रहा है।
ज्ञानेश कुमार ने बताया कि चुनाव की तैयारियों के लिए आयोग की टीम ने बीते दो दिनों में बिहार का दौरा किया और सभी प्रमुख राजनीतिक दलों के नेताओं से चर्चा की।
आयोग का दावा है कि इस बार चुनाव प्रक्रिया को और अधिक पारदर्शी और सुविधाजनक बनाया गया है।
उन्होंने कहा कि मतदाताओं की सुविधा को ध्यान में रखते हुए बूथ स्तर पर व्यवस्थाओं को मजबूत किया गया है।

चुनाव आयोग के अनुसार, 30 सितंबर 2025 तक बिहार में कुल मतदाताओं की संख्या 7.43 करोड़ हो चुकी है। इनमें 3.92 करोड़ पुरुष, 3.50 करोड़ महिला और 1,725 ट्रांसजेंडर मतदाता शामिल हैं। इस बार 18 से 19 वर्ष आयु वर्ग के 14.01 लाख युवा मतदाता पहली बार अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे।
वोटर लिस्ट भी 30 सितंबर को जारी कर दी गई है। यदि किसी मतदाता का नाम सूची से छूट गया हो या किसी प्रकार की त्रुटि हो, तो उसे नामांकन की अंतिम तिथि से 10 दिन पहले तक सुधरवाया जा सकता है।