आधी रात गर्जिया देवी मंदिर पहुंचा जंगली हाथी, 40 सीढ़ियां चढ़कर मचाया उत्पात
नैनीताल जनपद के रामनगर स्थित प्रसिद्ध गर्जिया देवी मंदिर में बीती रात एक हैरान करने वाला और रोमांचक दृश्य देखने को मिला, जब एक जंगली हाथी मंदिर की करीब 40 सीढ़ियां चढ़ता हुआ मंदिर परिसर तक पहुंच गया।
हाथी ने न केवल मंदिर परिसर में घुसकर प्रसाद, फूल, व दुकानों में तोड़फोड़ की, बल्कि लगभग दो घंटे तक जमकर उत्पात भी मचाया। यह पूरा घटनाक्रम मंदिर में लगे CCTV कैमरों में कैद हो गया है, जो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
आधी रात का है मामला, लोगों ने समझा कोई जानवर नीचे पुल के पास है
घटना रात करीब 1 बजे की बताई जा रही है। गर्जिया मंदिर के पुजारी के अनुसार, शुरुआत में आवाजें सुनकर स्थानीय लोगों को लगा कि कोई बड़ा जानवर पुल के आसपास घूम रहा है। लेकिन कुछ ही देर में हाथी सीढ़ियां चढ़ता हुआ दिखाई दिया, जिसे देख सब हक्के-बक्के रह गए।
फूल, प्रसाद और दुकानों को पहुंचाया नुकसान
हाथी ने मंदिर परिसर में रखे फूल, प्रसाद और पूजा सामग्री को नुकसान पहुंचाया, साथ ही परिसर के पास बनी अस्थायी दुकानों को भी उजाड़ दिया। गनीमत रही कि उस वक्त वहां कोई श्रद्धालु या कर्मचारी मौजूद नहीं था, नहीं तो यह हादसा बड़ा रूप ले सकता था।
CCTV में कैद हुआ हाथी का मंदिर तक पहुंचना
CCTV फुटेज में साफ देखा जा सकता है कि हाथी कैसे धीरे-धीरे सीढ़ियां चढ़ता है, फिर मंदिर परिसर में पहुंचकर इधर-उधर घूमता है और काफी देर बाद नीचे लौट जाता है।
वन विभाग अलर्ट, मंदिर क्षेत्र में गश्त तेज
घटना की सूचना मिलते ही कॉर्बेट टाइगर रिजर्व और वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची। अधिकारियों ने बताया कि यह इलाका बफर ज़ोन से सटा हुआ है और हाल के दिनों में यहां हाथियों की आवाजाही बढ़ी है। लोगों से अपील की गई है कि वे रात के समय मंदिर क्षेत्र से दूर रहें और जंगली जानवरों के प्रति सतर्कता बरतें।
सोशल मीडिया पर चर्चा गर्म, चमत्कार बनाम चेतावनी
यह वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। कुछ लोग इसे मां गर्जिया का चमत्कार बता रहे हैं, तो वहीं वन्यजीव विशेषज्ञ इस घटना को जंगलों में बढ़ती मानवीय दखलअंदाजीका नतीजा मान रहे हैं।
जंगल और आबादी के बीच की रेखा धुंधली!
यह घटना एक बार फिर गंभीर सवाल खड़े करती है क्या हम वन्यजीवों के प्राकृतिक आवास में अनजाने में अतिक्रमण कर रहे हैं ?