किच्छा में सरकारी भूमि से धान चोरी की कोशिश नाकाम, प्रशासन ने की रातभर कार्रवाई
रिपोर्ट- दिलीप अरोरा
किच्छा तहसील प्रशासन ने देर रात बड़ी कार्रवाई करते हुए सरकारी भूमि से धान काटने की चोरी की कोशिश को नाकाम कर दिया। बताया जा रहा है कि राज्य सरकार के अधीन आई प्रयाग फार्म की कई सौ एकड़ भूमि पर कुछ लोगों द्वारा चोरी-छिपे धान काटने का प्रयास किया जा रहा था।
सूचना मिलते ही तहसील प्रशासन की टीम मौके पर पहुंची। पटवारी हरेंद्र सिंह, जो वर्तमान में चार्ज पर हैं, टीम के साथ मौके पर पहुंचे और कार्रवाई करते हुए एक व्यक्ति को उपकरणों सहित पकड़ लिया। उसे पूछताछ के लिए एसडीएम कार्यालय परिसर में लाया गया।
कम्बाइन, कटर और ट्रैक्टर-ट्रॉली जब्त
प्रशासनिक टीम ने मौके से कम्बाइन (UP22AF 8381), कटर और ट्रैक्टर-ट्रॉली (UP25E H1267) को जब्त कर सीज कर दिया है। अधिकारियों ने बताया कि इन उपकरणों का उपयोग सरकारी भूमि से धान चोरी में किया जा रहा था।
एसडीएम बोले – दोषियों पर होगी वैधानिक कार्रवाई
घटना पर प्रतिक्रिया देते हुए एसडीएम किच्छा ने कहा कि प्रयाग फार्म की भूमि राज्य सरकार के अधीन है। इस भूमि में अनधिकृत रूप से घुसे वाहनों और व्यक्तियों के खिलाफ सख्त वैधानिक कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि प्रशासन किसी भी हाल में सरकारी संपत्ति पर अवैध कब्जा या चोरी बर्दाश्त नहीं करेगा।