आरोप: पहले जीएसटी से लूटा, अब डाक रजिस्ट्री से लूट रही सरकार: मोर्चा

पहले जीएसटी से लूटा, अब डाक रजिस्ट्री से लूट रही सरकार

विकासनगर। जन संघर्ष मोर्चा अध्यक्ष एवं GMVN के पूर्व उपाध्यक्ष रघुनाथ सिंह नेगी ने केंद्र सरकार पर जनता को लूटने का गंभीर आरोप लगाया है। उन्होंने कहा कि पहले तो सरकार ने जीएसटी के नाम पर व्यापारियों और आमजन को बर्बाद किया, अब डाक विभाग के जरिए जनता की जेब पर डाका डाला जा रहा है।

नेगी ने प्रेस वार्ता में कहा कि पोस्ट एवं टेलीग्राफ विभाग ने 1 अक्टूबर 2025 से रजिस्ट्री और स्पीड पोस्ट की दरों में मनमानी तरीके से भारी बढ़ोतरी कर दी है। पहले जिन पत्रों की रजिस्ट्री पर 22 रुपये लगते थे, अब 47 रुपये वसूले जा रहे हैं। इसी तरह 27 रुपये वाले पत्रों का शुल्क बढ़ाकर 74 रुपये कर दिया गया है।

उन्होंने कहा कि यदि सरकार दो-तीन रुपये बढ़ाती तो आपत्ति नहीं होती, लेकिन दरों को दोगुना-ढाई गुना करना जनता के साथ सरासर धोखा और लूट है। निश्चित दूरी और अधिक वजन वाले डाक पत्रों पर भी भारी-भरकम शुल्क लगाया गया है, जिससे अब रजिस्ट्री और स्पीड पोस्ट करना आम आदमी के लिए बेहद महंगा हो गया है।

मोर्चा अध्यक्ष ने केंद्र सरकार को कठघरे में खड़ा करते हुए कहा कि भाजपा ने धर्म और मजहब के नाम पर जनता से वोट लिए थे, अब उसी जनता से महंगे डाक दरों के नाम पर कीमत वसूली जा रही है।

नेगी ने कहा कि यह कदम सीधे-सीधे जनता की जेब काटने जैसा है। उन्होंने केंद्र सरकार से मांग की कि तुरंत बढ़ाए गए दरों को वापस लिया जाए और आमजन को राहत दी जाए।