चायबागान में बोरे में मिली लाश की गुत्थी सुलझी, आरोपी भाई गिरफ्तार
देहरादून। वसंत विहार थानाक्षेत्र में 22 सितंबर को चाय बागान में बोरे में मिली युवती की लाश के मामले में पुलिस ने हत्या के आरोप में फरार भाई विशाल को मंगलवार को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी का किरायेदार राजा पहले ही गिरफ्तार किया जा चुका है।
एसएसपी अजय सिंह ने बताया कि CCTV फुटेज से पता चला कि विशाल अपने किरायेदार के साथ बाइक पर बोरा ले जाते नजर आए।
जांच अधिकारी वरिष्ठ उप निरीक्षक दुर्गेश कोठियाल के अनुसार, विशाल ने स्वीकार किया कि उसकी बहन विशाखा नशे की आदी थी और उसने घर का रसोई गैस सिलिंडर बेच दिया था। इसी बात पर झगड़ा हुआ और बहन की हत्या कर दी गई।
इसके बाद किरायेदार की मदद से लाश को बोरे में भरकर चाय बागान में फेंक दिया गया। घटना के समय उनकी मां अस्पताल में ऑपरेशन के लिए भर्ती थीं।