बड़ा हादसा: पॉलिटेक्निक लैब में आग। फार्मेसी की दो छात्राएं झुलसी, एक की तबीयत बिगड़ी

पॉलिटेक्निक लैब में आग। फार्मेसी की दो छात्राएं झुलसी, एक की तबीयत बिगड़ी

पिथौरागढ़। राजकीय पॉलिटेक्निक मूनाकोट में प्रैक्टिकल के दौरान लैब में आग भड़कने से फार्मेसी की दो छात्राएं झुलस गईं, जबकि एक छात्र की धुएं से तबीयत बिगड़ गई। तीनों को जिला अस्पताल ले जाया गया, जिसमें प्रियंका ओली की हालत गंभीर होने पर उसे एसटीएच हल्द्वानी रेफर किया गया।

जानकारी के अनुसार, मंगलवार 30 सितंबर की सुबह 10 बजे लैब में प्रैक्टिकल चल रहा था। प्रैक्टिकल के दौरान एक छात्रा ने स्पिरिट लैंप में इथेनॉल फ्यूल डालते समय आग भड़क गई। इससे प्रियंका और सिमरन झुलस गईं, जबकि निखिल कुमार को धुएं से सांस लेने में समस्या हुई।

पॉलिटेक्निक के प्रधानाचार्य रवींद्र कुमार नरियाल ने बताया कि समय रहते तीनों को अस्पताल पहुंचाया गया और आग को भी काबू में किया गया, जिससे बड़ा हादसा टल गया। जिला अस्पताल के डॉक्टर आशु अवस्थी ने बताया कि प्रियंका का शरीर का लगभग 30% हिस्सा झुलसा है, जबकि दो अन्य छात्रों की स्थिति खतरे से बाहर है।

कॉलेज प्रशासन ने कहा कि हादसे में छात्रा के सामान्य कपड़े पहनने के कारण आग फैली, लैब कोट नहीं पहनने का असर रहा।