बड़ी खबर: भयंकर भूस्खलन से बिरही-निजमुला मोटर मार्ग बंद, 12 गांवों का संपर्क टूटा

भयंकर भूस्खलन से बिरही-निजमुला मोटर मार्ग बंद, 12 गांवों का संपर्क टूटा

चमोली। जिले में बारिश थमने के बावजूद पहाड़ियों का टूटना जारी है। बुधवार को चमोली जनपद के बिरही-निजमुला मोटर मार्ग पर भारी भूस्खलन हुआ, जिससे सड़क पूरी तरह अवरुद्ध हो गई। यह मार्ग करीब 12 गांवों को जोड़ता है।

भूस्खलन का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें पहाड़ से बड़े-बड़े पत्थर और मलबा गिरते दिखाई दे रहे हैं। घटना के दौरान पूरे क्षेत्र में धूल का गुबार फैल गया और स्थानीय लोग दहशत में आ गए।

लोक निर्माण विभाग (PWD) के अनुसार, सड़क से मलबा हटाने का काम शुरू कर दिया गया है, लेकिन लगातार पत्थर और मलबा गिरने के कारण बड़ी चुनौती बनी हुई है। अधिकारियों का कहना है कि जैसे ही पत्थरों का गिरना बंद होगा, मार्ग को खोलने की कोशिश की जाएगी।

स्थानीय लोगों का कहना है कि बरसात के बाद पहाड़ कमजोर हो जाते हैं और धूप निकलते ही अक्सर बड़े पैमाने पर भूस्खलन शुरू हो जाता है। यह समस्या यहां के निवासियों के लिए लगातार संकट बनी रहती है।

इस मामले पर एसडीएम दशोली राजकुमार पांडे से संपर्क करने की कोशिश की गई, लेकिन संपर्क नहीं हो पाया।