पिरान कलियर दरगाह गोलक घोटाले में कार्रवाई ठंडी। आदेश फाइलों में दबे, श्रद्धालुओं में गुस्सा
रिपोर्ट- मनोज कश्यप
हरिद्वार। पिरान कलियर दरगाह में 11 जुलाई 2025 को हुई गोलक गिनती के दौरान सुपरवाइजर राव सिकंदर हुसैन पर हेराफेरी के आरोप लगे थे। आरटीआई खुलासे में सामने आया कि दोषियों पर आदेश जारी तो किए गए, लेकिन कदम सिर्फ कागजों तक सीमित रहे।
जांच रिपोर्ट में घोटाले की पुष्टि और दोषियों पर कड़ी कार्रवाई की सिफारिश की गई थी, लेकिन अब तक किसी भी जिम्मेदार पर सख्त कार्रवाई नहीं हुई है।
आस्था और पारदर्शिता से जुड़े इस मामले में आदेश फाइलों में दबे रहने से श्रद्धालुओं में गुस्सा और सवाल खड़े हो गए हैं। दरगाह घोटाला एक बार फिर सुर्खियों में है, और जिम्मेदारों की जवाबदेही पर बड़ा विवाद उभर रहा है।