रामगढ़ ब्लॉक में RTI सूचना के लिए मांगे ₹1.28 लाख, एक्टिविस्ट ने उठाए सवाल
हल्द्वानी। नैनीताल जिले में एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। आरटीआई कार्यकर्ता हेमंत गौनिया ने शिक्षा विभाग से पिछले 10 सालों में मध्यान भोजन, दूध और अंडों की आपूर्ति का ब्योरा मांगा था।
जिले के ज्यादातर ब्लॉकों और स्कूलों ने यह जानकारी या तो निःशुल्क दी या सामान्य शुल्क लेकर उपलब्ध कराई, लेकिन रामगढ़ ब्लॉक के उप शिक्षाधिकारी कार्यालय ने इसी सूचना के लिए ₹1,28,016 की भारी-भरकम फीस जमा करने को कहा।
हेमंत गौनिया ने बताया—
- ओखलकांडा ब्लॉक के ककोडगाजा राजकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय ने ₹2000 की फीस मांगी।
- हल्द्वानी ब्लॉक के राजकीय इंटर कॉलेज लालकुआं ने ₹1680 रुपये लिए।
- भीमताल ब्लॉक के राजकीय इंटर कॉलेज पटगांव ने ₹1686 रुपये लिए।
- राजकीय इंटर कॉलेज ओखलकांडा ने ₹1240 रुपये मांगे।
- पदमपुर मिडार के विद्यालय ने ₹2000 की फीस ली।
- जबकि गहना और देवपुरा कोटाबाग के विद्यालयों ने यह जानकारी पूरी तरह निःशुल्क दी।
गौनिया ने आरोप लगाया कि रामगढ़ ब्लॉक में इतनी भारी रकम मांगना इस बात का संकेत है कि मध्यान भोजन, अंडा और दूध की आपूर्ति का रिकॉर्ड सही तरीके से रखा ही नहीं गया। उन्होंने कहा कि बेतुकी फीस वसूलकर सूचना मांगने वालों को हतोत्साहित किया जा रहा है।
यह मामला अब सूचना के अधिकार की पारदर्शिता और सरकारी रिकॉर्ड व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े कर रहा है।