सोशल मीडिया पोस्ट से मचा बवाल, राजधानी में सड़क जाम और हंगामा
देहरादून। उत्तराखंड की राजधानी में भी “आई लव मोहम्मद” विवाद की गूंज सुनाई दी। सोशल मीडिया पर पोस्ट को लेकर सोमवार को पटेलनगर थाना क्षेत्र में भारी हंगामा हो गया।
ब्रह्मपुरी इलाके में देखते ही देखते सैकड़ों लोग हाथों में बैनर और तख्तियां लेकर सड़कों पर उतर आए। नारेबाजी और सड़क जाम से पूरे क्षेत्र में अफरातफरी का माहौल बन गया।
स्थिति को नियंत्रित करने के लिए पुलिस ने बल प्रयोग कर भीड़ को खदेड़ा। एहतियातन संवेदनशील इलाकों में अतिरिक्त फोर्स तैनात कर दी गई है।
प्रशासन ने सख्त चेतावनी जारी करते हुए कहा है कि कानून व्यवस्था बिगाड़ने वालों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। वहीं, सोशल मीडिया पर भड़काऊ पोस्ट रोकने के लिए पुलिस को ठोस कदम उठाने के निर्देश दिए गए हैं।


