हरिद्वार में गोलीकांड और सड़क हादसे से सनसनी
हरिद्वार। कनखल थाना क्षेत्र के जमालपुर कला में सोमवार देर रात बदमाशों ने 22 वर्षीय सुमित चौधरी की गोली मारकर हत्या कर दी। आरोपियों ने सुमित के सीने में गोली दाग दी। गंभीर हालत में उसे जिला अस्पताल ले जाया गया, लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी।
वारदात के बाद आरोपी फरार हो गए। मौके पर अफरा-तफरी मच गई और इलाके में भारी पुलिस बल तैनात कर दिया गया। गौरतलब है कि दो दिन पहले भी हरिद्वार में गोलीबारी की घटना हुई थी। लगातार हो रहे गोलीकांड से धर्मनगरी दहशत में है।
उधर, ज्वालापुर क्षेत्र में सोमवार देर रात जर्स कंट्री के पास सड़क हादसे में 30 वर्षीय सलामत खान की मौत हो गई। वह गोसियान निवासी थे और बाइक से जा रहे थे। अचानक अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई।
हादसे के बाद वाहन चालक फरार हो गया। पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेजकर मामले की जांच शुरू कर दी है। आए दिन हो रहे हादसों से स्थानीय लोगों में गुस्सा और डर का माहौल है।