अपराध: शराब के नशे में चूर घनश्याम ने की पत्नी की हत्या, विवाद और जमीनी रंजिश से जुड़ा मामला

शराब के नशे में चूर घनश्याम ने की पत्नी की हत्या, विवाद और जमीनी रंजिश से जुड़ा मामला

हरिद्वार। रानीपुर कोतवाली क्षेत्र की लेबर कॉलोनी सेक्टर-5 में रविवार देर रात एक दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई। शराब के नशे में घनश्याम नामक व्यक्ति ने किसी बात पर विवाद के दौरान अपनी पत्नी मंजू देवी (40) के सिर पर भारी वस्तु से कई वार कर उसकी हत्या कर दी। वारदात के बाद आरोपी मौके से फरार हो गया।

पुलिस के अनुसार, झगड़े के बीच मंजू देवी ने अपने बेटे को फोन कर स्थिति की जानकारी दी थी, लेकिन कुछ देर बाद ही उसकी मौत हो गई। जब बेटा घर पहुंचा तो मां का शव देखकर उसके होश उड़ गए और उसने पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेजा।

सूत्रों के मुताबिक, सोमवार देर शाम पुलिस ने आरोपी को भेल क्षेत्र से हिरासत में ले लिया और उससे पूछताछ जारी है।

परिजनों का आरोप

मृतका के पिता कलवा निवासी बिजनौर ने पुलिस को तहरीर देकर आरोप लगाया कि घनश्याम, उसका भाई रोहिताश और भतीजा सौपिन बीते 20 सालों से मंजू को जमीन के विवाद में प्रताड़ित करते आ रहे थे।

उन्होंने कहा कि 28 सितंबर की रात घर पर कोई नहीं था, इसी का फायदा उठाकर घनश्याम ने उनकी बेटी की बेरहमी से हत्या कर दी। पुलिस ने तीनों आरोपियों के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया है।

आरोपी का बैकग्राउंड

घनश्याम पहले भेल में संविदा पर काम करता था और फिलहाल सिडकुल क्षेत्र की एक कंपनी में नौकरी कर रहा था। उसके दो बेटे हैं। पुलिस के मुताबिक, वह शराब का आदी है और अक्सर पत्नी से विवाद करता रहता था। माना जा रहा है कि जमीनी विवाद और शराब के नशे में यह हत्या हुई।