पांवटा साहिब राजमार्ग फिर बंद, अस्थाई पुलिया धंसी
देहरादून। पांवटा साहिब राजमार्ग पर आवाजाही एक बार फिर ठप हो गई है। नंदा की चौकी के पास बनी अस्थाई पुलिया में धंसाव होने से मार्ग बंद कर दिया गया। इससे सड़क पर लंबा जाम लग गया और लोगों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ा।
देखें वीडियो:-
जानकारी के अनुसार, हाल ही में आवाजाही बहाल करने के लिए विभाग ने यहां अस्थाई पुलिया तैयार की थी, लेकिन सोमवार को फिर धंसाव हो गया। राजमार्ग बंद होने से स्थानीय लोगों के साथ-साथ बाहर से आने-जाने वाले यात्री भी प्रभावित हो रहे हैं।
विभागीय अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया और कहा कि जल्द ही वैकल्पिक इंतजाम कर मार्ग को दुरुस्त किया जाएगा।