10 साल से मुआवजा नहीं, सड़कें खस्ताहाल। कांग्रेसियों व ग्रामीणों का अनोखा प्रदर्शन
अल्मोड़ा। जागेश्वर विधानसभा क्षेत्र में सड़कों की बदहाल हालत पर ग्रामीणों का आक्रोश फूट पड़ा। मेरधूरा-सत्यों-रैलाकोट मोटर मार्ग समेत अन्य सड़कों की दुर्दशा को लेकर ग्रामीणों और कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने अनोखे अंदाज में विरोध जताया। उन्होंने सड़क पर हल चलाकर सरकार के खिलाफ नारेबाजी की।
कांग्रेस जिला महामंत्री एवं क्षेत्र पंचायत सदस्य दीवान सतवाल के नेतृत्व में हुए धरने में वक्ताओं ने कहा कि किसानों की जमीन काटे जाने के बाद भी दस साल से मुआवजा नहीं मिला। सड़कें गड्ढों में तब्दील हो चुकी हैं लेकिन विभाग चुप्पी साधे है।
पूर्व विधानसभा अध्यक्ष गोविंद सिंह कुंजवाल ने धामी सरकार पर कांग्रेस शासनकाल में स्वीकृत कार्यों को रोकने का आरोप लगाया और कहा कि यदि एक महीने में सुधार कार्य शुरू नहीं हुआ तो लोक निर्माण विभाग का घेराव कर बड़ा आंदोलन छेड़ा जाएगा।