युवाओं के बीच पहुंचे सीएम धामी, परीक्षा प्रकरण की CBI जांच की संस्तुति
देहरादून। उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UKSSSC) की हालिया परीक्षा प्रकरण को लेकर आंदोलनरत युवाओं के बीच सोमवार दोपहर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी अचानक परेड ग्राउंड पहुंचे। युवाओं की मांग को मानते हुए सीएम धामी ने मामले की सीबीआई जांच की संस्तुति करने की घोषणा की।
देखें वीडियो:-
सीएम ने कहा कि सरकार युवाओं के मन में किसी भी तरह की शंका या अविश्वास नहीं रहने देना चाहती। परीक्षा प्रक्रिया पूरी तरह पारदर्शी रहे, यही सरकार का संकल्प है। उन्होंने बताया कि चार साल में 25 हजार से अधिक पारदर्शी भर्तियां हुईं, जिनमें कोई शिकायत सामने नहीं आई। केवल इस एक प्रकरण पर शंका जताई जा रही है, इसलिए सीबीआई जांच कराई जाएगी।
मुख्यमंत्री ने कहा, “मैं युवाओं के कष्ट को देखकर स्वयं धरना स्थल पर आया हूं। यह बातचीत कार्यालय में भी हो सकती थी, लेकिन मैं चाहता हूं कि युवा विश्वास रखें कि सरकार उनके साथ खड़ी है।”
उन्होंने यह भी आश्वासन दिया कि आंदोलन के दौरान दर्ज मुकदमे वापस लिए जाएंगे। सीएम ने युवाओं से अपील की कि वे धैर्य रखें और सकारात्मक सहयोग दें।