हरिद्वार में युवक ने वीडियो कॉल पर की आत्महत्या
रिपोर्ट- मनोज कश्यप
हरिद्वार। कोतवाली रानीपुर क्षेत्र में सोमवार को एक युवक ने मंगेतर से बात करते हुए वीडियो कॉल के दौरान आत्महत्या कर ली। यह घटना टिब्बड़ी इलाके में हुई, जिसने पूरे क्षेत्र में सनसनी फैला दी।
मृतक युवक की पहचान नवीन के रूप में हुई है, जो सिडकुल स्थित एक कंपनी में काम करता था। जानकारी के अनुसार, मृतक की सगाई तीन साल पहले हुई थी, और कुछ दिनों से दोनों के बीच विवाद चल रहा था।
सोशल मीडिया पर घटना का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें मंगेतर उसे रोकते हुए दिखाई नहीं दी। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और परिजनों से पूछताछ की जा रही है।