हेमवती नंदन बहुगुणा गढ़वाल विश्वविद्यालय अंतरमहाविद्यालयी कबड्डी प्रतियोगिता का आगाज़
देहरादून। हेमवती नंदन बहुगुणा गढ़वाल विश्वविद्यालय अंतरमहाविद्यालयी कबड्डी प्रतियोगिता 2025-26 का शुभारंभ रविवार को डॉल्फिन (पीजी) इंस्टीट्यूट, देहरादून में हुआ।
तीन दिवसीय प्रतियोगिता का उद्घाटन विश्वविद्यालय के पर्यवेक्षक मोहित सिंह बिष्ट ने किया। इस अवसर पर विश्वविद्यालय चयनकर्ता नितिन कुमार और शिखा सहित रेफरी, विभिन्न कॉलेजों के कोच, मैनेजर और खिलाड़ी मौजूद रहे।
- पुरुष वर्ग के मुकाबलों में पहले दिन कड़े संघर्ष देखने को मिले।
- बिरला कैंपस श्रीनगर ने बीजीआर कैंपस पौड़ी को हराया।
- डीएवी पीजी कॉलेज देहरादून ने राठ महाविद्यालय पैठानी को मात दी।
- डीबीएस पीजी कॉलेज देहरादून ने डॉल्फिन पीजी इंस्टीट्यूट को हराया।
- एसजीआरआर पीजी कॉलेज देहरादून ने एसआरटी कैंपस टिहरी पर जीत दर्ज की।
सेमीफाइनल में बिरला कैंपस श्रीनगर ने डीबीएस पीजी कॉलेज को रोमांचक मैच में हराया, जबकि डीएवी पीजी कॉलेज ने एसजीआरआर पीजी कॉलेज को मात दी।
निर्णायक फाइनल मुकाबले में कांटे की टक्कर के बाद बिरला कैंपस श्रीनगर ने डीएवी पीजी कॉलेज देहरादून को परास्त कर पुरुष वर्ग का खिताब अपने नाम किया।
आयोजन सचिव एन.के. जोशी ने बताया कि सोमवार 29 सितंबर को महिला वर्ग की पांच टीमों के बीच नॉकआउट, सेमीफाइनल और फाइनल मुकाबले खेले जाएंगे।