बड़ी खबर: UKSSSC पेपर लीक केस में SIT की कार्रवाई, आरोपी खालिद के घर पर छापा

UKSSSC पेपर लीक केस में SIT की कार्रवाई, आरोपी खालिद के घर पर छापा

लक्सर/हरिद्वार। UKSSSC (उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग) पेपर लीक मामले की जांच कर रही एसआईटी (स्पेशल इन्वेस्टिगेशन टीम) ने शनिवार 27 सितंबर की सुबह मुख्य आरोपी मोहम्मद खालिद मलिक के घर सुल्तानपुर पहुंचकर कार्रवाई की।

करीब एक घंटे तक एसआईटी की टीम ने खालिद के पिता और बहनों से पूछताछ की। इस दौरान घर के अंदर और बाहर पुलिस का सख्त पहरा रहा। हालांकि, एसआईटी की ओर से कोई आधिकारिक बयान नहीं दिया गया। पूछताछ के बाद टीम वापस हरिद्वार लौट गई। फिलहाल खालिद के घर के बाहर पुलिस तैनात है।

संवाद कार्यक्रम के बाद फिर होगी पूछताछ

बताया जा रहा है कि हरिद्वार रोशनाबाद मुख्यालय में एसआईटी का संवाद कार्यक्रम तय है। उसके बाद टीम दोबारा गांव में पूछताछ करने पहुंचेगी।

इससे पहले प्रशासन ने खालिद के चाचा के खिलाफ अतिक्रमण की कार्रवाई करते हुए उनकी निर्माणाधीन दुकान तोड़ दी थी। वहीं, खालिद के पिता पर बिजली चोरी का मामला दर्ज है।

जानिए पूरा मामला

  • 21 सितंबर को UKSSSC की परीक्षा हुई थी।
  • परीक्षा केंद्र: आदर्श बाल सदन इंटर कॉलेज, बहादुरपुर जट।
  • आरोप: खालिद ने प्रश्नपत्र के तीन पेज की फोटो खींचकर अपनी बहन साबिया को भेजे।
  • साबिया ने वो फोटो असिस्टेंट प्रोफेसर सुमन चौहान को भेजे और उत्तर प्राप्त किए।
  • इसके बाद मामला खुला और कार्रवाई शुरू हुई।
  • फिलहाल, खालिद मलिक और उसकी बहन साबिया देहरादून जेल में बंद हैं।

सरकार और प्रशासन की सख्ती

मामले की गंभीरता और युवाओं के विरोध को देखते हुए, सरकार ने उत्तराखंड हाईकोर्ट के रिटायर्ड जज की निगरानी में एसआईटी का गठन किया। एसआईटी को एक महीने में रिपोर्ट सौंपनी है। जब तक जांच पूरी नहीं होगी, यूकेएसएसएससी रिजल्ट घोषित नहीं करेगा।

अब तक हुई बड़ी कार्रवाई

  • मुख्य आरोपी खालिद मलिक और उसकी बहन साबिया गिरफ्तार।
  • असिस्टेंट प्रोफेसर सुमन चौहान निलंबित।
  • परियोजना निदेशक केएन तिवारी (जिला ग्रामीण विकास अभिकरण) निलंबित।
  • दो पुलिसकर्मी निलंबित – सब इंस्पेक्टर रोहित कुमार और कांस्टेबल ब्रह्मदत्त, परीक्षा केंद्र में ड्यूटी के दौरान लापरवाही का आरोप।

यह केस युवाओं में गुस्से की बड़ी वजह बना हुआ है, और अब सभी की निगाहें एसआईटी की रिपोर्ट पर टिकी हैं।