ऑनलाइन दोस्ती बनी ठगी का जाल, देहरादून फर्नीचर व्यापारी से डेढ़ करोड़ रुपए की ठगी
देहरादून। राजधानी देहरादून में साइबर ठगी के मामले थमने का नाम नहीं ले रहे हैं। ताजा घटना में एक फर्नीचर व्यापारी को ऑनलाइन निवेश का झांसा देकर करीब डेढ़ करोड़ रुपए से ठग लिया गया। शिकायत के बाद साइबर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
ऐसे बुना गया ठगी का जाल
पीड़ित व्यापारी सौरभ कुमार, निवासी चंद्र रोड डालनवाला, ने बताया कि 7 जुलाई 2025 को उनकी पहचान एक युवती से ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर हुई। युवती ने पहले दोस्ती की और फिर निवेश और फर्नीचर बिजनेस में मुनाफे का लालच दिया।
उसने व्यापारी को एक ट्रेडिंग प्लेटफॉर्म पर खाता खोलने के लिए राजी किया और ग्राहक सेवा से जुड़ने के लिए टेलीग्राम ऐप का इस्तेमाल करने को कहा।
14 जुलाई को व्यापारी से संपर्क कर उन्हें ट्रेडिंग अकाउंट में निवेश शुरू करने को कहा गया। शुरूआत में व्यापारी ने कोटक महिंद्रा बैंक से 1 लाख रुपए ट्रांसफर किए। प्लेटफॉर्म ने दिखावटी मुनाफा बताते हुए करीब 19 हजार रुपए उनके खाते में वापस भेजे। इससे व्यापारी का भरोसा और बढ़ गया।
इसके बाद व्यापारी ने 14 जुलाई से 6 अगस्त के बीच अलग-अलग खातों में करीब डेढ़ करोड़ रुपए ट्रांसफर कर दिए। जब उन्होंने रकम निकालने की कोशिश की, तो ट्रेडिंग प्लेटफॉर्म ने पहले एक और बड़ी राशि जमा करने की शर्त रख दी। बार-बार टालमटोल के बाद व्यापारी को ठगी का एहसास हुआ।
पुलिस की कार्रवाई
पीड़ित की तहरीर पर साइबर थाना पुलिस ने अज्ञात आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। सीओ अंकुश मिश्रा ने बताया कि व्यापारी द्वारा जिन खातों में रुपए ट्रांसफर किए गए, उनकी जांच की जा रही है।
पुलिस की अपील
पुलिस ने लोगों से अपील की है कि—
- किसी भी तरह के लालच या निवेश के ऑफर से बचें।
- YouTube लाइक/सब्सक्राइब स्कीम, टेलीग्राम आधारित निवेश वेबसाइट या सोशल मीडिया पर मिले अनजान लोगों पर भरोसा न करें।
- किसी भी संदिग्ध गतिविधि पर तुरंत साइबर क्राइम पुलिस स्टेशन से संपर्क करें।
- वित्तीय साइबर अपराध होने पर तत्काल 1930 हेल्पलाइन नंबर पर शिकायत दर्ज कराएं।