बड़ी खबर: भूरारानी इलाके के पाइप गोदाम में भीषण आग, लाखों का नुकसान

भूरारानी इलाके के पाइप गोदाम में भीषण आग, लाखों का नुकसान

रुद्रपुर (ऊधम सिंह नगर)। भूरारानी इलाके में तड़के एक पाइप गोदाम में भीषण आग लग गई। सुबह करीब 5 बजे लगी आग ने कुछ ही देर में पूरे गोदाम को अपनी चपेट में ले लिया। घटना में लाखों रुपये का सामान जलकर खाक हो गया।

आग की लपटें आसपास के घरों तक पहुंचने से लोगों में अफरा-तफरी मच गई। घबराए लोग घर खाली कर बाहर निकल आए। आग ने कुछ घरों में रखा सामान भी नष्ट कर दिया, जिससे नुकसान का आंकड़ा और बढ़ गया है।

मौके पर रुद्रपुर की फायर टीम के साथ किच्छा, पंतनगर और सिडकुल से बुलाए गए अग्निशमन टैंकर आग बुझाने में जुटे हैं। अग्निशमन अधिकारी ईशान कटारिया मौके पर मौजूद हैं और आग के कारणों व नुकसान का आकलन किया जा रहा है।

स्थानीय लोगों ने प्रशासन से सवाल उठाते हुए कहा कि गोदामों में सुरक्षा व्यवस्था और अग्निशमन सिस्टम बेहद लचर है, जिस वजह से ऐसी घटनाओं में बड़ा नुकसान हो रहा है।