बड़ी खबर: “आई लव मोहम्मद” जुलूस से उपजा बवाल। पुलिस पर लाठी-डंडों से हमला, 400 से अधिक पर मुकदमा

“आई लव मोहम्मद” जुलूस से उपजा बवाल। पुलिस पर लाठी-डंडों से हमला, 400 से अधिक पर मुकदमा

उधम सिंह नगर। काशीपुर के अल्ली खां क्षेत्र में रविवार देर रात निकाले गए “आई लव मोहम्मद” जुलूस ने हिंसक रूप ले लिया। पुलिस पर लाठी-डंडों से हमला, पथराव और सरकारी वाहनों में तोड़फोड़ की गई।

घटना के बाद एसएसपी मणिकांत मिश्रा ने काशीपुर में डेरा डाल दिया और हालात काबू में रखने के लिए पीएसी की तैनाती कर दी गई है।

पुलिस पर हमला और तोड़फोड़

पुलिस की रिपोर्ट के मुताबिक, रात करीब 9:40 बजे सूचना मिली कि बड़ी संख्या में लोग बिना अनुमति जुलूस निकाल रहे हैं। जब पुलिस ने रोकने का प्रयास किया तो भीड़ ने पुलिसकर्मियों को घेर लिया, मारपीट की, गाली-गलौच की और डायल 112 व थाना वाहन के शीशे-बोनट तोड़ दिए। पुलिसकर्मियों की वर्दी तक फाड़ दी गई और दहशत का माहौल पैदा कर दिया गया।

मुकदमा दर्ज, दबिश जारी

कोतवाली एसएसआई अनिल जोशी की तहरीर पर नदीम अख्तर, हनीफ गांधी, दानिश चौधरी समेत 400–500 अज्ञात लोगों के खिलाफ विभिन्न धाराओं में केस दर्ज हुआ है।

टांडा चौकी इंचार्ज एसआई सुनील सुतेड़ी को जांच सौंपी गई है। पुलिस ने वीडियो फुटेज के आधार पर आरोपियों की पहचान शुरू कर दी है और घर-घर दबिश दी जा रही है।

सख्त धाराओं में कार्रवाई

पुलिस ने उपद्रवियों पर बीएनएस की धारा 191(2), 191(3), 121(1), 132, 221, 352, 351(2), 324(3), 190 के तहत मुकदमा दर्ज किया है। आरोपियों द्वारा नैनीताल हाईकोर्ट से अग्रिम जमानत के प्रयास किए जाने की खबर भी सामने आई है।

सीएम धामी का सख्त संदेश

घटना की जानकारी मिलने पर मेयर दीपक बाली समेत जनप्रतिनिधियों ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को अवगत कराया। सीएम धामी ने स्पष्ट किया, “अराजकता बर्दाश्त नहीं की जाएगी। दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई होगी।”