UKSSSC की भर्ती परीक्षा में धांधली की कोशिश बेनकाब। हाकम सिंह सहित दो गिरफ्तार
देहरादून। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के सख्त नकल विरोधी कानून के तहत उत्तराखंड पुलिस और एसटीएफ ने बड़ी कार्रवाई की है। पुलिस ने अभ्यर्थियों को परीक्षा में पास कराने का लालच देकर लाखों रुपये ठगने की कोशिश करने वाले गिरोह का भंडाफोड़ किया है।
इस गिरोह के सरगना हाकम सिंह और उसके सहयोगी पंकज गौड़ को पटेल नगर क्षेत्र से गिरफ्तार किया गया है। जानकारी के अनुसार, दोनों अभियुक्तों द्वारा उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग की स्नातक स्तरीय परीक्षा में पास कराने का झांसा देकर अभ्यर्थियों से 12 से 15 लाख रुपये तक की मांग की जा रही थी।
पुलिस जांच में यह भी सामने आया कि यदि किसी अभ्यर्थी का चयन स्वतः हो जाता तो आरोपी उस पैसे को खुद हड़प लेते और असफल अभ्यर्थियों को “अगली परीक्षा में पैसे एडजस्ट” करने के नाम पर ठगते रहते।
पुलिस व एसटीएफ की टीम ने गोपनीय सर्विलांस के जरिए इस पूरे रैकेट का पर्दाफाश किया। पूछताछ में अभियुक्तों ने स्वीकार किया कि उनका उद्देश्य सिर्फ अभ्यर्थियों को धोखा देना था, परीक्षा की गोपनीयता और निष्पक्षता में किसी प्रकार की सेंध नहीं लगी है।
पुलिस ने दोनों के खिलाफ उत्तराखंड प्रतियोगी परीक्षा (भर्ती में अनुचित साधन रोकथाम अध्यादेश 2023) के तहत मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।