चमत्कार! 16 घंटे बाद मलबे से जिंदा निकला कुंवर सिंह
नंदानगर (चमोली): चमोली जिले के नंदानगर क्षेत्र में आई आपदा के बीच राहत की बड़ी खबर सामने आई है। कुन्तरी-लगा फाली गांव में मलबे में दबे एक व्यक्ति को रेस्क्यू टीमों ने 16 घंटे बाद जीवित निकालने में सफलता हासिल की।
देखें वीडियो:-
एनडीआरएफ, एसडीआरएफ और स्थानीय ग्रामीणों की संयुक्त टीमों ने अथक प्रयासों के बाद कुंवर सिंह को सुरक्षित बाहर निकाला। राहत की बात यह है कि उनकी हालत स्थिर बताई जा रही है और उन्हें प्राथमिक उपचार के लिए स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया है।
रेस्क्यू अभियान जारी
आपदा में दबे अन्य लोगों की तलाश जारी है। एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की टीमें लगातार सर्च ऑपरेशन चला रही हैं। वहीं, प्रशासन का कहना है कि राहत-बचाव कार्य में कोई ढिलाई नहीं बरती जा रही और सभी प्रभावित लोगों को निकालने का हर संभव प्रयास किया जा रहा है।
स्थानीय सहयोग अहम
रेस्क्यू अभियान में स्थानीय लोगों की सक्रिय भागीदारी रही, जिसने राहत कार्यों को गति दी। ग्रामीणों ने मलबा हटाने और फंसे लोगों का पता लगाने में रेस्क्यू टीमों की मदद की।


 
                     
                    