पहाड़ से मैदान तक हाहाकार, 21 सितंबर तक बरसेगा मानसून। सभी जिलों में अलर्ट
Weather Alert: उत्तराखंड में बीते दो दिनों से हो रही मूसलाधार मानसूनी बारिश ने जनजीवन अस्त-व्यस्त कर दिया है। प्रदेश के कई जिलों में आपदा जैसे हालात बने हुए हैं। पिछले 24 घंटे में कई इलाकों में मध्यम से भारी बारिश दर्ज की गई। सबसे ज्यादा बेरीनाग में 82.5 मिमी, हल्द्वानी में 50 मिमी और डीडीहाट में 38 मिमी बारिश रिकॉर्ड हुई।
मौसम विज्ञान केंद्र देहरादून के मुताबिक आज बुधवार, 17 सितंबर को पूरे प्रदेश में गरज-चमक के साथ बारिश की संभावना है। वहीं देहरादून, पौड़ी, अल्मोड़ा, नैनीताल, चंपावत, चमोली, पिथौरागढ़, बागेश्वर और उधम सिंह नगर जिलों के लिए भारी से बहुत भारी बारिश को लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। इनके अलावा हरिद्वार और टिहरी सहित अन्य जिलों में मध्यम से भारी बारिश का येलो अलर्ट लागू है।
21 सितंबर तक बरसेगा मानसून
मौसम विभाग का कहना है कि उत्तराखंड में मानसून की एक्टिविटी फिलहाल 21 सितंबर तक जारी रहने की संभावना है। इस दौरान अलग-अलग जिलों में मध्यम से भारी वर्षा के साथ कहीं-कहीं आकाशीय बिजली गिरने और तेज गर्जन की स्थिति भी बनी रहेगी। हालांकि, 21 सितंबर के बाद बारिश की गतिविधियों में कमी आने की संभावना जताई गई है।


