दून में बारिश से हुई तबाही के बाद रुट डाइवर्ट, देखें डायवर्जन प्लान
देहरादून। लगातार हो रही भारी बारिश ने दून घाटी में तबाही मचा दी है। मंगलवार सुबह प्रेमनगर स्थित नंदा की चौकी के पास टोंस नदी पर बना पुल का एक हिस्सा भरभराकर टूट गया।
गनीमत रही कि हादसे के वक्त पुल पर कोई वाहन या राहगीर नहीं था, जिससे जानमाल का नुकसान नहीं हुआ। हालांकि पुल टूटने से देहरादून और विकासनगर के बीच सीधा संपर्क पूरी तरह से कट गया है।
पुल टूटते ही इलाके में अफरा-तफरी मच गई और मौके पर बड़ी संख्या में लोग जमा हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों ओर बैरिकेडिंग कर रास्ता बंद कर दिया और वाहनों को वैकल्पिक मार्गों से डायवर्ट किया। इस दौरान सड़क पर लंबा जाम भी लग गया। दोपहर तक लगातार बारिश के कारण पुल का मलबा नदी में गिरता रहा।
यातायात डायवर्जन प्लान
जिला प्रशासन और ट्रैफिक पुलिस ने प्रभावित क्षेत्रों के लिए नए यातायात मार्ग तय किए हैं—
- विकासनगर से देहरादून आने वाला ट्रैफिक धूलकोट तिराहा–सिंघनीवाला तिराहा–नया गांव होकर गुजरेगा।
- भाउवाला/सुद्धोवाला/झाझरा से देहरादून आने वाले वाहन बाला जी धाम–बडोवाला–प्रेमनगर/आईएसबीटी से प्रवेश करेंगे।
- देहरादून से विकासनगर/सहसपुर/झाझरा/सेलाकुई जाने वाले वाहन रागड़वाला तिराहा–बडोवाला–सिंघनीवाला–धूलकोट होकर भेजे जाएंगे।
- हिमाचल/चंडीगढ़/पांवटा साहिब जाने वालों को सेंट ज्यूड चौक–बडोवाला–विकासनगर मार्ग से जाना होगा।
- सहारनपुर और नेपाली फार्म से देहरादून/ऋषिकेश आने वालों के लिए पुराने मार्ग खुले रहेंगे।
- मसूरी जाने वाले सभी मार्ग बंद कर दिए गए हैं।
यात्रियों की परेशानी
स्थानीय लोगों और यात्रियों ने बताया कि पुल टूटने से उन्हें अब 15–20 किमी अतिरिक्त दूरी तय करनी पड़ रही है।
- राजेश कुमार बोले—“जस्सोवाला जाना था लेकिन पुल टूटने से 20 किमी घूमकर जाना पड़ रहा है।”
- समीर ने कहा—“सेलाकुई जाना था, पुल टूटा मिला, अब बड़ोवाला से होकर लंबा रास्ता तय करना होगा।”
- निशा ने बताया—“रास्ते में ही फंस गए, अब लंबा सफर तय करना होगा।”
पुल टूटने से हजारों लोगों की रोजमर्रा की आवाजाही प्रभावित हो गई है। प्रशासन ने अपील की है कि लोग अनावश्यक यात्रा से बचें और डायवर्जन प्लान का पालन करें।