सीएम धामी ने साहित्यकारों को किया सम्मानित, जन्मदिन पर नहीं होगा कोई समारोह
देहरादून। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने रविवार को मुख्यमंत्री आवास में आयोजित हिंदी दिवस कार्यक्रम के दौरान उत्तराखंड के छह साहित्यकारों को उत्तराखंड दीर्घकालीन साहित्य सेवी सम्मान से सम्मानित किया। सम्मानित साहित्यकारों में शैलेश मटियानी, गिरीश तिवारी ‘गिर्दा’, शेरदा अनपढ़, हीरा सिंह राणा, सोमवारी लाल उनियाल और अतुल शर्मा शामिल रहे। इनमें से शैलेश मटियानी, गिर्दा और शेरदा अनपढ़ को यह सम्मान मरणोपरांत प्रदान किया गया।
कार्यक्रम में प्रत्येक साहित्यकार को ₹5 लाख की पुरस्कार राशि और प्रशस्ति पत्र भेंट किया गया। मुख्यमंत्री ने कहा कि साहित्यकार समाज को दिशा देने का काम करते हैं और सरकार उनके योगदान को हमेशा सम्मान देती रहेगी।
दो नए साहित्य ग्राम होंगे स्थापित
सीएम धामी ने घोषणा की कि उत्तराखंड को ‘साहित्यिक पर्यटन केंद्र’ के रूप में विकसित किया जाएगा। इसके तहत दो साहित्य ग्राम स्थापित होंगे, जहां साहित्य प्रेमियों और शोधकर्ताओं को सुविधा दी जाएगी।
आरबीआई गवर्नर से मुलाकात
मुख्यमंत्री धामी ने रविवार को आरबीआई गवर्नर संजय मल्होत्रा से भी मुलाकात की। इस दौरान राज्य की अर्थव्यवस्था को मजबूत करने और पर्वतीय क्षेत्रों में बैंकिंग सेवाओं के विस्तार पर चर्चा हुई। आरबीआई गवर्नर ने आश्वासन दिया कि एमएसएमई सेक्टर और स्टार्टअप्स को बैंकिंग सहायता दी जाएगी।
बिजली परियोजनाओं की सौगात
मुख्यमंत्री ने जानकारी दी कि केंद्र सरकार ने उत्तराखंड को 547 करोड़ रुपये की स्वीकृति दी है। इसमें देहरादून में SCADA सिस्टम और ऋषिकेश में भूमिगत केबलिंग शामिल है। इन योजनाओं से उपभोक्ताओं को सुरक्षित और निर्बाध बिजली आपूर्ति मिल सकेगी।
किच्छा को मिलेगा रेलवे अंडरपास
सीएम धामी ने कहा कि किच्छा के महाराणा प्रताप चौक पर रेलवे अंडरपास का निर्माण किया जाएगा। इससे नगर में ट्रैफिक जाम की समस्या से राहत मिलेगी।
जन्मदिन पर सेवा का संकल्प
मुख्यमंत्री धामी ने स्पष्ट किया कि 16 सितंबर को उनका जन्मदिन किसी समारोह के रूप में नहीं मनाया जाएगा। उन्होंने कहा कि यह दिन सेवा कार्यों, वृक्षारोपण, स्वच्छता अभियान और आपदा प्रभावित परिवारों की मदद को समर्पित होगा।
नई हवाई सेवा का शुभारंभ
देहरादून से बेंगलुरु के लिए एयर इंडिया एक्सप्रेस की सीधी हवाई सेवा शुरू हो गई है। मुख्यमंत्री धामी ने इसे पर्यटन और निवेश की दृष्टि से ऐतिहासिक कदम बताया। नई फ्लाइट के जरिए देहरादून से बेंगलुरु सहित 18 शहरों तक वन-स्टॉप कनेक्टिविटी मिलेगी।
उद्घाटन के दौरान विमान की पूंछ पर उत्तराखंड की पारंपरिक ऐप्पण कला की डिज़ाइन देखकर यात्रियों ने विशेष आकर्षण महसूस किया।