वीडियो: सड़क पर रौब झाड़ने वाले ‘रईसजादों’ की हीरोगिरी ढेर, देखें वीडियो….

सड़क पर रौब झाड़ने वाले ‘रईसजादों’ की हीरोगिरी ढेर, देखें वीडियो….

  • हूटर बजाकर पुलिस से बदतमीजी, तीन लग्जरी गाड़ियां सीज। 10 युवकों के हुए चालान

नैनीताल। सड़क पर हूटर बजाकर रौब झाड़ना और पुलिस से बदतमीजी करना अब भारी पड़ गया है। एसएसपी प्रीति प्रियदर्शिनी मीणा के सख्त निर्देश पर कालाढूंगी पुलिस ने ताबड़तोड़ कार्रवाई करते हुए तीन लग्जरी गाड़ियों को सीज कर दिया और 10 युवकों पर पुलिस अधिनियम के तहत जुर्माना ठोका गया।

देखें वीडियो:-

मंगोली में फिल्मी स्टाइल एंट्री, फिर हुआ ड्रामा

शनिवार देर रात मंगोली क्षेत्र में स्कार्पियो (UP32PY9611), थार (UP32PU5011) और एक अन्य वाहन (UP32NX0777) में सवार युवक हूटर बजाते हुए पहुंचे। नवाबी अंदाज़ में सड़क पर धौंस जमाने लगे और पुलिस से उलझ गए।

बैरिकेडिंग ने काटी रफ्तार

सूचना पर कालाढूंगी पुलिस ने तिराहे पर बैरिकेडिंग कर दी। दो गाड़ियां मौके पर ही दबोच ली गईं, जबकि थार भागने की कोशिश करने लगी। लेकिन बेलपड़ाव पुलिस ने पीछा कर उसे भी रोक लिया।

“सॉरी साहब” पर आ गए रईसजादे

वाहनों को रोकते ही युवक पुलिस से भिड़ गए और भागने की कोशिश की। हालांकि, बैरिकेडिंग ने उनकी सारी हीरोगिरी का अंत कर दिया। तीनों गाड़ियां सीज कर थाने ले जाई गईं।

पुलिस ने 10 युवकों से जुर्माना वसूला और मौके पर ही माफीनामा लिखवाया। जो कुछ देर पहले धौंस दिखा रहे थे, वही कुछ घंटों में “सॉरी साहब” कहते नजर आए।

पुलिस का सख्त संदेश

  • सड़क पर रौब झाड़ने की मनमानी नहीं चलेगी।
  • हूटर बजाकर ‘वीआईपी एंट्री’ नहीं, थाने की एंट्री मिलेगी।
  • नियम तोड़ने वालों पर सीधी कार्रवाई होगी।
  • जनता से अपील – पुलिस का सहयोग करें, शांति बनाए रखें।