बिग ब्रेकिंग: IMA में स्विमिंग प्रशिक्षण के दौरान कैडेट की मौत

IMA में स्विमिंग प्रशिक्षण के दौरान कैडेट की मौत

देहरादून। प्रतिष्ठित भारतीय सैन्य अकादमी (आईएमए) देहरादून में गुरुवार सुबह एक दर्दनाक हादसा हो गया। प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे 33 वर्षीय कैडेट बालू एस की स्विमिंग पूल में डूबने से मौत हो गई। बालू एस केरल के त्रिवेंद्रम जिले के निवासी थे।

कैडेट बालू एस का चयन

बालू एस का चयन आर्मी कैडेट कॉलेज (एसीसी) के माध्यम से स्पेशल कमीशंड ऑफिसर के लिए हुआ था। वे वर्तमान में आईएमए में कठोर सैन्य प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे थे। तैराकी अभ्यास के दौरान अचानक डूबने से उनकी मृत्यु हो गई।

घटना के बाद की कार्रवाई

  • कैडेट को तुरंत बाहर निकाला गया, लेकिन तब तक उनकी सांसें थम चुकी थीं।
  • पंचनामा भरने के बाद पुलिस और परिजनों को सूचना दी गई।
  • आईएमए प्रशासन ने घटना की आंतरिक जांच शुरू कर दी है। यह देखा जा रहा है कि मौत लापरवाही का परिणाम थी या किसी अन्य वजह से हुई।

पूर्व में भी हो चुके हादसे

  • आईएमए में प्रशिक्षण के दौरान पहले भी कई कैडेट्स की मौत हो चुकी है।
  • अगस्त 2017: 10 किमी लंबी दौड़ के दौरान दो जेंटलमैन कैडेट की मौत।
  • 2019: लांघा रोड के पास रात के नेविगेशन प्रशिक्षण में एक कैडेट गहरी खाई में गिरकर मारा गया।

आईएमए : देश की सबसे प्रतिष्ठित सैन्य अकादमी

  • स्थापना : वर्ष 1932, देहरादून।
  • प्रशिक्षण : एक वर्ष का कठोर सैन्य प्रशिक्षण।
  • पास आउट कैडेट : भारतीय सेना में लेफ्टिनेंट पद पर कमीशन प्राप्त करते हैं।

एसीसी (Army Cadet College) क्या है?

  • चयन : सिपाही (GD), वायुसेना और नौसेना के अन्य पदों से।
  • प्रशिक्षण : तीन साल ग्रेजुएशन के साथ सैन्य प्रशिक्षण।
  • चौथा वर्ष : आईएमए की मुख्यधारा में शामिल होकर अंतिम प्री-कमीशन ट्रेनिंग।
  • पास आउट : कमीशंड ऑफिसर बनकर सेना में नियुक्ति।

यह हादसा एक बार फिर आईएमए प्रशिक्षण की कठोरता और उसमें निहित जोखिमों को सामने लाता है।