क्राइम रिपोर्ट: हादसे, हंगामे और एसटीएफ की बड़ी कार्रवाई से दिन भर सुर्खियों में रहा उत्तराखंड। पढ़ें….

हादसे, हंगामे और एसटीएफ की बड़ी कार्रवाई से दिन भर सुर्खियों में रहा उत्तराखंड

देहरादून। राजधानी के मोहब्बेवाला क्षेत्र में सोमवार सुबह बड़ा हादसा होते-होते टल गया। तेज रफ्तार और अनियंत्रित ट्रक अचानक फोर्ड कार शोरूम में जा घुसा। ट्रक ने पहले दीवार तोड़ी और फिर अंदर खड़ी कई नई गाड़ियों को क्षतिग्रस्त कर दिया।

घटना में लाखों रुपये के नुकसान का अनुमान है, लेकिन राहत की बात यह रही कि कोई जनहानि नहीं हुई। पुलिस ने ट्रक चालक को हिरासत में ले लिया है और ब्रेक फेल या चालक के नींद में होने की आशंका पर जांच शुरू कर दी है।

लक्सर में पिकअप की टक्कर से गाय की मौत, ग्रामीणों ने गाड़ी फूंकी

लक्सर। बालावाली गांव के पास सोमवार तड़के मांस से लदी एक पिकअप गाड़ी की टक्कर से गाय की मौत हो गई। घटना के बाद ग्रामीणों ने गाड़ी को घेर लिया। जब उसमें मांस मिला तो भीड़ आक्रोशित हो गई और वाहन में आग लगा दी।

सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और लाठियां फटकारकर भीड़ को तितर-बितर किया। दो लोगों को हिरासत में लिया गया है। पुलिस ने मांस के सैंपल जांच के लिए फोरेंसिक लैब भेजे हैं।

टोंस नदी में गिरी किशोरी, तलाश जारी

उत्तरकाशी। तहसील मोरी के ग्राम भकंवाड में सोमवार सुबह नदी पार करते समय 15 वर्षीय सबीना पुत्री यासीन ट्रॉली से फिसलकर टोंस नदी में गिर गई। तेज बहाव में वह ओझल हो गई।

सूचना पर एसडीआरएफ और पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और तलाश अभियान चला रही है। ग्रामीणों ने प्रशासन से नदी पर सुरक्षित पुल बनाने की मांग की है, ताकि भविष्य में ऐसे हादसे न हों।

देहरादून में एसटीएफ की बड़ी कार्रवाई, 86 लाख की हेरोइन-चरस बरामद

देहरादून। एसटीएफ की एंटी नार्को टास्क फोर्स ने नशा तस्करों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए करीब 86 लाख रुपये की हेरोइन और चरस बरामद की है।

देहरादून यूनिट ने बरेली निवासी आसिफ कुरैशी को जोगीवाला बैरियर से 278 ग्राम हेरोइन के साथ पकड़ा, जबकि कुमाऊं यूनिट ने दीपक कुमार निवासी बरेली को टनकपुर से 1.208 किलो चरस के साथ गिरफ्तार किया।