बड़ी खबर: उत्तराखंड में दो दर्दनाक हादसे। 5 की मौत, कई घायल

उत्तराखंड में दो दर्दनाक हादसे। 5 की मौत, कई घायल

देहरादून। राजधानी से दर्दनाक सड़क हादसे की खबर है। यमुनोत्री हाईवे पर बंशीपुर के पास रविवार रात दो बाइकों की आमने-सामने टक्कर हो गई, जिसमें तीन युवकों की मौत हो गई और दो लोग गंभीर रूप से घायल हैं।

मृतकों की पहचान लंबरपुर बरोटीवाला निवासी वेदांश (20), आसन पुल वार्ड नंबर आठ निवासी धोनी कश्यप (20) और हरबर्टपुर के विवेक विहार निवासी रमनदीप (17) के रूप में हुई है।

विकासनगर कोतवाली के वरिष्ठ उपनिरीक्षक अशोक राठौड़ ने बताया कि हादसे के समय बारिश हो रही थी और घटनास्थल पर अंधेरा था। पुलिस टीम ने घायलों को एंबुलेंस से अस्पताल भेजा।

जहां इलाज के दौरान तीन युवकों की मौत हो गई, जबकि विवेक कश्यप और अंकित गंभीर हालत में धूलकोट स्थित निजी अस्पताल में भर्ती हैं। घटना की जांच जारी है।

चंपावत। यहां डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम इंजीनियरिंग कॉलेज के निर्माणाधीन गर्ल्स हॉस्टल में रविवार दोपहर बड़ा हादसा हो गया।

सेप्टिक टैंक की शटरिंग खोलते समय रामपुर की अग्रवाल कंस्ट्रक्शन कंपनी के साइट इंजीनियर शिवराज चौहान (28) और कारपेंटर हसन (24) जहरीली गैस की चपेट में आ गए। दम घुटने से दोनों बेहोश होकर टैंक में गिर पड़े।

उन्हें तुरंत बाहर निकालकर अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। पुलिस और राहत दल ने रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया। जानकारी के अनुसार, टैंक पांच महीने पहले तैयार हो चुका था लेकिन जुड़े हुए तीन टैंक एकसाथ नहीं खोले जा सके थे। पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिए हैं और मामले की जांच जारी है।

देहरादून और टनकपुर के ये दोनों हादसे प्रदेश में सुरक्षा और सावधानी की गंभीर चुनौतियों की ओर इशारा करते हैं।