विख्यात इंडिया इंटरनेशनल ग्रैंड ट्रेड फेयर का सफल समापन

विख्यात इंडिया इंटरनेशनल ग्रैंड ट्रेड फेयर का सफल समापन

  • अंतिम दिन नगर आयुक्त नमामि बंसल ने की विशेष शिरकत
  • रिकॉर्ड तोड़ खरीदारी और फूड कोर्ट पर लगा जबर्दस्त जमावड़ा

देहरादून। राजधानी देहरादून में 29 अगस्त से शुरू हुआ 11 दिवसीय इंडिया इंटरनेशनल ग्रैंड ट्रेड फेयर सोमवार को भव्य समापन के साथ संपन्न हुआ। अंतिम दिन मेले में खरीददारों और दर्शकों का सैलाब उमड़ पड़ा। आकर्षक स्टॉलों पर खरीदारी और फूड कोर्ट पर उमड़ी भीड़ ने मेले की रौनक और बढ़ा दी।

मेले के समापन अवसर पर नगर आयुक्त नमामि बंसल ने फेयर पहुंचकर विभिन्न स्टॉलों का अवलोकन किया। उन्होंने खास तौर पर ओनिक्स पत्थरों की कलाकृतियों और जड़ी-बूटियों के स्टॉल की सराहना की। इस दौरान फेयर के सीईओ अरिंदम चटर्जी ने उनका स्वागत किया।

अरिंदम चटर्जी ने कहा कि, “लोगों का भरपूर स्नेह, उत्साह और उमंग हमारे मेला प्रशासन के लिए प्रेरणादायक रहा। हम सभी आगंतुकों के बेहद आभारी हैं।”

फेयर में रोजाना बच्चों, महिलाओं और युवाओं के लिए आकर्षक मनोरंजन कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए। सिर कटा व्यक्ति, जादुई चिराग से निकला जिन्न, हवा में झूलते श्रीराम-श्रीकृष्ण के दृश्य और जोकर के करतब खास आकर्षण बने।

फूड कोर्ट में देशभर के व्यंजनों का आनंद देर रात तक लिया गया। वहीं, महिलाओं और युवाओं ने कपड़ों, ज्वेलरी और सजावटी सामान की जमकर खरीदारी की।

मुख्य मीडिया कोऑर्डिनेटर किशोर रावत ने कहा कि उत्तराखंड की राजधानी में पहली बार आयोजित हुआ यह 11 दिवसीय ग्रैंड ट्रेड फेयर लोगों की यादों में लंबे समय तक जीवित रहेगा।