उत्तराखंड में आज भी भारी बारिश, चार जिलों में अलर्ट
Weather Alert: उत्तराखंड में मानसून का दौर थमने का नाम नहीं ले रहा है। मौसम विभाग ने सोमवार 8 सितंबर को पूरे राज्य में बारिश की संभावना जताई है। गढ़वाल और कुमाऊं मंडल के चार जिलों में कहीं-कहीं भारी बारिश होने की चेतावनी दी गई है।
गढ़वाल और कुमाऊं के इन जिलों में अलर्ट
मौसम विभाग के अनुसार देहरादून और पौड़ी गढ़वाल जिले के साथ-साथ कुमाऊं मंडल के बागेश्वर और नैनीताल जिले में भारी बारिश हो सकती है। राज्य के बाकी 9 जिलों में भी बादलों की गर्जना और बिजली चमकने के साथ बारिश के तीव्र से अति तीव्र दौर चलने का पूर्वानुमान है।
11 सितंबर तक रहेगा बरसात का दौर
मौसम विभाग ने 9, 10 और 11 सितंबर के लिए भी चेतावनी जारी की है। इन तीनों दिनों में भी पूरे राज्य में येलो अलर्ट रहेगा और बारिश का सिलसिला जारी रहेगा।
उत्तराखंड के प्रमुख शहरों का तापमान
- देहरादून: अधिकतम 28° C, न्यूनतम 23° C
- हरिद्वार: अधिकतम 31° C, न्यूनतम 24° C
- रुद्रपुर: अधिकतम 32° C, न्यूनतम 26° C
- काशीपुर: अधिकतम 32° C, न्यूनतम 26° C
- हल्द्वानी: अधिकतम 29° C, न्यूनतम 24° C
बारिश की वजह से अधिकांश शहरों का तापमान सामान्य और सुखद बना हुआ है।
बारिश से तबाही का सिलसिला जारी
इस बार के मानसून में उत्तराखंड कई बार आपदा की मार झेल चुका है। उत्तरकाशी के धराली में सबसे बड़ी आपदा आई। पौड़ी गढ़वाल और चमोली के थराली क्षेत्र में भारी नुकसान हुआ। बागेश्वर में भी आपदा ने कहर बरपाया। उत्तरकाशी के स्यानाचट्टी में यमुना नदी पर झील बनने से बड़ी समस्या खड़ी हो गई।