UKMSSB ने जारी की अनर्ह अभ्यर्थियों की सूची
देहरादून। उत्तराखण्ड राज्य चिकित्सक सेवा चयन बोर्ड (UKMSSB) ने राजकीय मेडिकल कॉलेजों में असिस्टेंट प्रोफेसर के 439 रिक्त पदों पर भर्ती प्रक्रिया के तहत आवेदन पत्रों की स्क्रूटनी पूरी कर ली है।
स्क्रूटनी के बाद कई अभ्यर्थियों को अर्हता संबंधी शर्तें पूरी न करने या आवश्यक प्रमाण पत्र संलग्न न करने के कारण अनर्ह घोषित कर दिया गया है।
बोर्ड की ओर से जारी विज्ञप्ति के अनुसार, अनर्ह अभ्यर्थियों की सूची उनके अनर्ह घोषित किए जाने के कारणों सहित बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट www.ukmssb.org पर 03 सितम्बर 2025 को अपलोड कर दी गई है।
बोर्ड ने स्पष्ट किया है कि यदि कोई अभ्यर्थी अपनी अनर्हता के संबंध में आपत्ति दर्ज कराना चाहता है, तो उसे निर्धारित प्रारूप में सहायक अभिलेखों सहित अपना प्रत्यावेदन 13 सितम्बर 2025 (शनिवार) तक ई-मेल आईडी ukmssbexam@gmail.com पर भेजना होगा।
बोर्ड ने यह भी स्पष्ट किया है कि निर्धारित तिथि के बाद या किसी अन्य माध्यम से भेजे गए प्रत्यावेदनों पर विचार नहीं किया जाएगा।